स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे स्‍टेशनों पर एक्‍स–रे स्‍कैनर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। रेल राज्‍य मंत्री भरत सिंह सोलंकी ने राज्‍य सभा में बताया है कि संघटित सुरक्षा प्रणाली के अंतर्गत संवेदनशील स्‍टेशनों पर एक्‍स-रे लगाए गए हैं। इस समय नई दिल्‍ली, सराय रोहिल्‍ला, दिल्‍ली कैंट, आनंद विहार, दिल्‍ली सफदरजंग, अटारी, दिल्‍ली मेन, उधमपुर, हजरत निजामुद्दीन, जम्‍मू तवी, हावड़ा, कोलकाता (टी), चेन्‍नई सेंट्रल, चैन्‍नई एग्‍मोर, त्रिवेंद्रम सेंटर, त्रिची जंक्‍शन, भुनेश्‍वर, मडगांव, विलासपुर, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, दादर, भुसावल, नासिक रोड, मनमाड, अकोला, मूर्तिजापुर, बडनेरा, पुणे और मिराज में एक्‍स–रे सामान स्‍कैनर काम कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि संदिग्‍ध मदों, हथियारों और अस्‍त्र-शस्त्र, संदेहजनक विस्‍फोटक वस्‍तुओं एवं तारों आदि का सुराग लगाने के लिए महत्‍वपूर्ण रेलवे स्‍टेशनों पर बैगेज स्‍कैनर लगाये जाते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]