स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
शिलांग। सहारा नेक्स्ट कार्प, मोबाइल कंप्यूटिंग और नेटवर्किंग के क्षेत्र में मेघालय राज्य को तकनीकी सहायता उपलब्ध करायेगा। राज्य के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने सहारा इंडिया परिवार के आईटी डिवीजन सहारा नेक्स्ट के हेड और प्रेसीडेंट सुदीप नियोगी का स्वागत करते हुए कहा कि इस तकनीकी सहायता से मेघालय राज्य को काफी फायदा होगा और हम देश के अन्य विकसित राज्यों की तरह तेजी से प्रगति करेंगे। सुदीप नियोगी ने प्रत्युत्तर में कहा कि नई तकनीकों को अपनाने से ही आज हमारे देश में विकास का एक नया वातावरण दिखाई दे रहा है, पूर्वोत्तर के राज्यों में नई तकनीकों को अपनाकर मेघालय देश के सामने विकास का एक मॉडल उदाहरण पेश करेगा। सुदीप नियोगी ने कहा कि किसी भी देश या राज्य की उन्नति के लिए नयी तकनीकों से अपने आप को जोड़े रखना बहुत जरूरी है, आज का युग मोबाइल कम्प्यूटिंग, कंप्यूटर और इंटरनेट का युग है, आज इंटरनेट के बगैर विकास की कल्पना ही नहीं की जा सकती।