स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
शिलांग। वायुसेना अध्यक्ष एनएके ब्राउन सोमवार को शिलांग स्थित ईस्टर्न एयर कमान के मुख्यालय पहुंचे। एयर मार्शल एस वर्तमान, पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ और एएफडब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्ष शोभा वर्तमान ने उनकी अगवानी की।
मुख्यालय पहुंचने पर वायु सेना अध्यक्ष को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। बाद में उन्होंने कमान के सैनिकों को संबोधित किया और उन्हें सिक्किम में आए भूकंप और ओडिशा में बाढ़ के दौरान कठिन स्थितियों में सफलतापूर्वक आपदा राहत कार्य करने के लिए शाबाशी और बधाई दी। उन्होंने पूर्वी वायु कमान के अंतर्गत आने वाले सभी कमांडरों से बातचीत की। सेनाध्यक्ष ने अपने भाषण में पूर्वोत्तर क्षेत्र में ढांचागत विकास के महत्व पर बल दिया ताकि इस क्षेत्र में आसानी से पहुंचा जा सके। उन्होंने नए उपकरणों को शामिल करने के साथ-साथ पुराने उपकरणों के रखरखाव पर भी जोर दिया। वायु सेना अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद उनकी पूर्वोत्तर क्षेत्र की यह पहली यात्रा थी।