स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
सिवनी। जिले की प्रत्येक सहकारी समितियों के पास निजी गोदाम हों, इस दिशा मे कार्य करते हुए समितियों में गोदामो का निर्माण कराया जा चुका है, शेष समितियों के गोदामो का निर्माण भी शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कराने के प्रयास जारी हैं। यह बात जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक तेकाम ने बरघाट विकासखंड के ग्राम खारी, पखारा, और मलारा में निर्मित गोदामो के लोकापर्ण पर जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि खारी और पखारा में जिला सहकारी बैंक की एक लाख रूपये की अनुदान राशि से ग्रेड गोदामो का निर्माण किया गया है, जबकि मलारा में माडा पैकेज से पांच सौ मैट्रिक टन का गोदाम निर्मित किया गया है। इन गोदामो के निर्माण से किसानो की आवश्यकतानुसार खाद बीज का भंडारण, उपभोक्ताओं को वितरित की जाने वाली सामग्री का भंडारण करने के साथ ही समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले कृषक उत्पादों का भंडारण कर समितियों की आय बढ़ाने में सहायता मिलेगी, साथ ही समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले उत्पाद के भंडारण में शासन को भी सुविधा प्राप्त होगी।
अशोक तेकाम ने कहा कि किसानो को अपनी सहकारी समितियों से लाभ लेना चाहिए अभी भी किसान अन्य बैंको से उच्च ब्याज दर पर लेन-देन कर रहे हैं, उन्हें मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर अल्पकालीन कृषि ऋण, सहकारी समितियों के माध्यम से जिला सहकारी बैंक देता है, जो किसान किन्ही कारणों से डिफाल्टर हो गये हैं, वे अपने पूर्व के ऋणो को चुकता कर एक प्रतिशत ब्याज पर पुनः ऋण ले सकते हैं। ऋण के अतिरिक्त कृषकों को अपने सभी लेन-देन, जिला सहकारी बैंक के माध्यम से करने चाहिएं। जो सेवाभावी ढंग से स्थानीय समितियों के माध्यम से कार्य करते हैं, उन्हें खाद, बीज दिलाना, समर्थन मूल्य पर उसकी उपज खरीदना, कृषि ऋण देना और अन्य प्रकार के ऋण भी उन्हे समितियो के माध्यम से प्रदान किये जाएंगे. आसानी से लेन-देन करने वाली इन समितियों के कृषक सदस्य बनें और शासन की योजनाओं का लाभ लें।
जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक केके सोनी ने कहा कि जिला सहकारी बैंक ग्रामीणों और कृषको की सेवा की संस्था है, बैंक धारा 11 का पालन करने लगा है, आगामी समय में इसका आधुनिकीकरण किया जायेगा, कोर बैंकिग सुविधा और समस्त शाखाओं को कम्प्यूटरीकृत किया जायेगा। किसान अपनी अमानते इसी संस्था में जमा कर सकते हैं। कृषको को वेयरहाउस में रखे हुये अनाज पर भी बैंक ऋण देता है और भी बैंक की अनेक योजनाएं हैं, जिनकी जानकारी लेकर कृषक अधिकतम लाभ उठाएं और समर्थन मूल्य पर ही अपनी उपज सहकारी समितियों के माध्यम से बेचें, दलालों से बचकर कृषक लाभ उठाएं। जिला सहकारी बैंक के संचालक अजय त्रिवेदी ने निर्मित गोदामो के माध्यम से समितियों को होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए कहा कि समितियों को इससे भंडारण की सुविधा प्राप्त होगी। भाजपा नेता गजेंद्र भगत ने शासन की जनकल्याणकारी नीति की सराहना की और जगह-जगह निर्मित हो रही गोदामो पर जिला सहकारी बैंक के प्रयासों की सराहना की।
जिला सहकारी बैंक के माध्यम से निर्मित खारी, पखारा और मलारा के गोदामो का समारोह पूर्वक लोकापर्ण किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के संचालक आधार सिंह राहंगडाले भाजपा मंडल बरघाट की अध्यक्ष किरण वाहने, भाजपा महिला मोर्चा मंडल बरघाट की अध्यक्ष लता पटले, भाजपा मंडल बरघाट की महामंत्री नीता तिवारी, सहकार भारती के जिला महामंत्री अजय डागोरिया, सहकारी समिति बोरी के अध्यक्ष देवचंद टेंभरे, मलारा सहकारी समिति के अध्यक्ष गफ्फार खान, जिला सहकारी बैंक बरघाट के प्रबंधक, धारना के प्रबंधक, समितियों के प्रबंधक, सहकारी समितियों के सदस्य, भाजपा आदिवासी ऊषा बाई सहित भारी संख्या में कृषक उपस्थित थे।