स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने शनिवार को राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के वार्षिक कार्यक्रम उत्तराकॉन-2011 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सकों की विभिन्न मांगों पर गंभीर है और चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान की जायेगी, इसके लिए प्रस्तावित अधिनियम को लागू करने पर सरकार विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा, मानव धर्म है, इसी के अनुरूप चिकित्सक अपना दायित्व निभाएं। उन्होंने कहा कि आईएमए के कार्य सराहनीय हैं, राज्य सरकार का प्रयास आम आदमी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, जिसमें आईएमए भी अपना सक्रिय सहयोग दे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आईएमए के स्टेट मेडिकल जर्नल, कलैंडर न्यूज़ लेटर का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में आईएमए के अध्यक्ष डॉ केसी लोहानी और पूर्व अध्यक्ष डॉ मेजर नंद किशोर ने अपने विचार रखे एवं मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि सरकार को आईएमए का पूरा सहयोग मिलेगा। आईएमए के सचिव डॉ डीडी चौधरी ने आईएमए की प्रगति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आईएमए ने पुरस्कार भी वितरित किये।
इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी, भाजपा नेता उमेश अग्रवाल, स्वास्थ्य सलाहकार डॉ आरके जैन, कार्यक्रम संयोजक डॉ महेश कुड़ियाल, हिमालयन इंस्टीट्टयूट के कुलपति विजय धस्माना, डॉ गुलाब अग्रवाल, डॉ बीएस जज, डॉ वीके नारंग, प्रांतीय चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ बीसी रामोला, महामंत्री डीपी जोशी, डॉ एसडी जोशी आदि उपस्थित थे।