स्वतंत्र आवाज़
word map

इंजीनियरिंग सेवा (लिखित) का परिणाम घोषित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

संघ लोक सेवा आयोग ने मई, 2011 में आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2011 के लिखित भाग के परिणामों की घोषणा कर दी है। इसमें 87 शारीरिक विकलांग श्रेणी के उम्‍मीदवारों सहित कुल 2158 उम्‍मीदवार उत्‍तीर्ण हुए हैं। साक्षात्‍कार/व्‍यक्तित्‍व परीक्षा के लिए उत्‍तीर्ण इन सभी की उम्‍मीदवारी सभी संदर्भों में उनके पात्र पाए जाने की शर्तों पर निर्भर है। उम्‍मीदवारों को व्‍यक्तित्‍व परीक्षा के समय उनके दावे के समर्थन में उम्र, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, शारीरिक विकलांगता आदि के संबंध में मूल प्रमाण-पत्र प्रस्‍तुत करने होंगे, इसलिए उन्‍हें उपरोक्‍त प्रमाण-पत्र तैयार रखने की सलाह दी जाती है।
व्‍यक्तित्‍व परीक्षा के लिए उत्‍तीर्ण उम्‍मीदवारों का साक्षात्‍कार जनवरी और फरवरी 2012 के माह में आयोजित किए जाने की संभावना है। साक्षात्‍कार-पत्र के माध्‍यम से उम्‍मीदवारों को साक्षात्‍कार की उपयुक्‍त तिथि की जानकारी दी जाएगी। दिसंबर 2011 के अंतिम सप्‍ताह तक आयोग की वेबसाइट पर भी क्रमांक के अनुसार साक्षात्‍कार का कार्यक्रम उपलब्‍ध होगा।
किसी भी स्थिति में उम्‍मीदवार को सूचित की गई व्‍यक्तित्‍व परीक्षा की तिथि और समय में बदलाव का कोई अनुरोध स्‍वीकार्य नहीं होगा। परीक्षा के नियमों के अनुसार इन सभी उम्‍मीदवारों के लिए एक विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरना आवश्‍यक होगा, जिसका फार्म आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा के परिणाम भी उपलब्‍ध होंगे। संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर है। उम्‍मीदवार इस काउंटर से व्‍यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नंबरों (011)-23385271, 23381125, 23098543 से सभी कार्य दिवसों पर 10 बजे पूर्वाह्न से लेकर 5 बजे अपराह्न के बीच अपनी परीक्षा, परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी, स्‍पष्‍टीकरण प्राप्‍त कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]