स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ाने वाली नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी बड़े पैमाने पर मोर्चा खोलने जा रही है। इसी रणनीति के तहत देशभर में केंद्र सरकार की नीतियों और फैसले के विरुद्ध पहले से ही चल रही मुहिम को उत्तराखंड से नई दिशा, दशा और ताकत दी जाएगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के दिल्ली में दो दिवसीय भ्रमण के दौरान भाजपा और संघ के शीर्ष नेताओं से इस बावत विचार-विमर्श किया है।
मुख्यमंत्री ने बीती रात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, राज्य सभा में उनके समकक्ष अरूण जेटली, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और पार्टी के अन्य राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करते हुए, भावी चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। यह भी तय किया गया कि उत्तराखंड के चुनावी दौरों में ही भाजपा संप्रग सरकार की नीतियों, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़े पैमाने पर एक नयी मुहिम शुरु करे।
भुवन चंद्र खंडूड़ी ने बताया कि भाजपा के सभी शीर्ष नेता उत्तराखंड में चुनावी दौरों का कार्यक्रम बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में संप्रग के भ्रष्टाचार के खिलाफ देश में चल रही मुहिम, महंगाई बढ़ाने वाली नीतियों ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। महंगाई से उत्तराखंड के निवासियों पर दोहरी मार पड़ी है, क्योंकि पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ने के साथ ही दुर्गम क्षेत्रों में अनाज पंहुचाना महंगा हो गया है। दूसरी ओर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दोमुंही नीति ने उत्तराखंड के लोगों को और नुकसान पंहुचाया है, क्योंकि राज्यों को राशन का जो कोटा, केंद्र सरकार देती है, उसे उत्तराखंड के लिए मनमाने ढंग से कम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों का एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज भी भाग लेंगी।