स्वतंत्र आवाज़
word map

आनंद शर्मा ने की ब्रिक्‍स और सार्क नेताओं से भेंट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

सार्क नेताओं के साथ आनंद शर्मा/anand sharma with saarc leaders

जिनेवा। केंद्रीय वाणिज्‍य, उद्योग और वस्‍त्र मंत्री आनंद शर्मा ने 15 से 17 दिसंबर 2011 के जिनेवा विश्‍व व्‍यापार संगठन के मंत्री-स्‍तर के आठवें सम्‍मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेत़ृत्‍व किया। विश्‍व व्‍यापार संगठन की बैठक से बाहर ब्रिक्‍स देशों के मंत्रियों ने 14 दिसंबर 2011 को एक बैठक की जिसमें आनंद शर्मा ने संरक्षणवादी ताकतों को विश्‍व व्‍यापार संगठन से बाहर रखने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि विश्‍व व्‍यापार आर्थिक मंदी के समय अंतर्राष्ट्रीय व्‍यापार की रफ्तार बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं। उन्होंने कहा कि विश्‍व व्‍यापार संगठन को बहुपक्षीय व्‍यापार विषयों को लागू करने में हो रही प्रगति पर अवश्‍य नज़र रखनी चाहिए। ब्रिक्‍स देशों के मंत्रियों ने दोहा राउंड पर चल रहे गतिरोध पर चिंता जाहिर की। उन्‍होंने ब्रिक्‍स देशों में बैकों के बीच सहयोग बढ़ाने के तंत्र की समीक्षा की।
इससे पहले भारत ने सार्क देशों के मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की। इसमें आनंद शर्मा ने विकसित देशों से अपने बाजारों तक शुल्‍क-मुक्‍त और कोटा-मुक्‍त पहुंच की अनुमति देने का अनुरोध किया। उन्‍होंने अफगानिस्‍तान और भूटान को सदस्‍य बनाने के तेज तौर-तरीके बनाये जाने को कहा। इस मौके पर सभी मंत्रियों ने जल्‍दी से जल्‍दी दोहा राउंड पूरा करने के लिए अपनी वचनबद्धता दोहरायी। बांग्‍लादेश, यूरोपीय यूनियन और न्‍यूजीलैंड के साथ आपसी बैठकें हुईं। आनंद शर्मा ने बांग्‍लादेश के वाणिज्‍य मंत्री के साथ बैठक करके दोहा राउंड के बारे में चर्चा की। न्‍यूजीलैंड के व्‍यापार मंत्री, टिम ग्रोजर ने आनंद शर्मा से भेंट की। उन्‍होंने कहा कि उनका देश भारत के साथ व्‍यापार को बहुत महत्‍व देता है। यूरोपीय यूनियन के ट्रेड कमिश्‍नर, करेल द गुख्‍त ने आनंद शर्मा से भेंट करके आपसी संबंधों की प्रगति की समीक्षा की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]