स्वतंत्र आवाज़
word map

मलावी के साथ उद्योग करार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय लघु उद्योग निगम ने मलावी में लघु उद्यमों के विकास में सहयोग के लिए एक करार किया है। इसके अंतर्गत मलावी के उद्यमों के विकास के लिए मुख्‍य उद्योग क्षेत्रों की पहचान की जाएगी और वहां के उद्यमियों के साथ व्‍यापारिक संबंध बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इसके तहत भारत और मलावी के उद्यमी एक-दूसरे देश में संपर्क बढ़ाएंगे और टिकाऊ व्‍यावसायिक संबंध बनाने के लिए दोनों देश के मिशनों के बीच आवश्‍यक आदान-प्रदान करेंगे। मलावी में लघु उद्यमों की स्थापना और औद्योगिक साझेदारी के लिए भारत से सहयोग संबंध बढ़ाएगा। इसके लिए प्रौद्योगिकी कार्याशालाओं और संगोष्ठियों के आयोजन किये जाएंगे और सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए लघु उद्यमों के लिए वस्‍तुओं और सेवाओं की साझेदारी के भी आदान-प्रदान किये जाएंगे। नवम्‍बर 2010 और नवम्‍बर 2011 में मलावियन प्रतिनिधिमंडल ने प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी –टेक मार्ट इंडिया’ के दौरे के परिणामस्‍वरूप भारतीय प्रौद्योगिकियों और वस्‍तुओं के निर्यात के लिए मलावी और भारत के बीच बाजार संबंधों के भी द्वार खुल गये हैं। सुक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री वीरभद्र सिंह ने मलावी प्रतिनिधिमंडल को यह भी आश्‍वासन दिया कि मलावी और भारत आपस में प्रौद्योगिकी के विभिन्‍न क्षेत्रों में निरंतर संबंधों को बढाते रहेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]