स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने शुक्रवार को एफआरआई में आयोजित 19वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न प्रदेशों से आये 35 टीमों के मार्च पास्ट की सलामी ली और खिलाड़ियों को मशाल भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वन संरक्षण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग के अधिकारियों पर है, जिसके निर्वहन में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों से मानव मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है, साथ ही खेलों से हमें आपस में एकजुटता से कार्य करने की भी प्रेरणा मिलती है।मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हो रही है, जिसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है, वहीं विभिन्न प्रदेशों से आये वन विभाग के कर्मी अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई दी, और मार्च पास्ट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को बधाई दी।प्रमुख वन संरक्षक आरबीएस रावत ने बताया कि 19वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में 21 खेल स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ ही पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधीन संस्थानों की 35 टीमों के 2078 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे है। डॉ रावत ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रतिभागियों और अन्य सदस्यों के ठहरने, खाने, ट्रांसपोर्ट आदि की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिताएं आइजीएनएफए पवेलियन के अलावा आइएमए, एफआरआई, सेंट्रल अकेडमी फॉर स्टेट फॉरेस्ट सर्विस, जसपाल राणा अकेडमी और परेड मैदान में आयोजित होंगी।