स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत में आया नोकिया लुमिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नोकिया लुमिया/nokia lumia

देहरादून। बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोंस नोकिया लुमिया 800 और नोकिया लुमिया 710 अब भारत में उपलब्ध है। इस उपकरण के पहला सेट गुडगांव में नोकिया इवो स्टोर पर आयोजित एक विशिष्ट समारोह में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने प्रस्तुत किया। अब यह उपकरण देश में नोकिया के जगमगाते टॉप स्टोर्स पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा।
असाधारण रूप से सामाजिक नोकिया लुमिया 800 हेड टर्निंग डिजाइन, चिरपरिचित नोकिया एलिमेंटस जैसे कि लीडिंग इमेजिंग केपिबिलिटिज और नोकिया के सर्वश्रेष्ठ सामाजिक और एक टच सोशल नेटवर्क एक्सेस के साथ इंटरनेट निष्पादन, आसान संपर्क के समूह, इंटिग्रटेड कम्युनिकेशन थ्रेड्स और इंटरनेट एक्सप्लोरर 9 के साथ जीवन के लिए आवश्यक सभी विषय वस्तु प्रदान करता है। लुमिया 800 बाजार में 29,999 रूपए के बेस्ट बाय कीमत पर उपलब्ध है।
नोकिया लुमिया 710 एक ऐसा स्मार्टफोन है, जो उत्कृष्ट निष्पादन के साथ-साथ ढेर सारी फंक्शनलिटी प्रदान करता है। यह कलरफुल और काम्पैक्ट तो है ही साथ ही इसे बदले जा सकने वाले पिछले कवर के साथ पर्सनालाज्ड किया जा सकेगा। इस कीमत पर सर्वश्रेष्ठ विंडोफोन के रूप में यह अत्यधिक प्रशंसित है। इसमें विंडोफोन का शक्तिशाली सोशल और इंटरनेट अनुभव का संगम है, जिसमें किसी भी स्थिति मे पिक्चर लेने की क्षमता है, जिसका कुछ ही सैकंड में मित्रों के साथ आदान-प्रदान किया जा सकता है, विशिष्ट नोकिया सेवाओ के अतिरिक्त हजारों लोकप्रिय एप्स को एक्सेस किया जा सकता है। इसे खरीदने के लिए ग्राहक को मात्र 18999 रूपए का भुगतान करना होगा।
विंडो फोन 7.5 मेंगो रिलित पर आधारित नोकिया लुमिया स्मार्टफोंस को सामाजिक जीवन मे सक्रिय रहने वाले ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो विंडो फोन के सभी लाभों को आसानी से प्राप्त करने के साथ-साथ नोकिया के खास अनुभव को भी हासिल करना चाहते हैं।
विंडो फोन मे पीपुल हब सभी कॉल, टेक्स्ट, ईमेल को डिस्प्ले करता है और इंटीग्रेटेड व्यू में किसी व्यक्तिगत संपर्क के साथ सोशल नेटवर्क, लाइव अपडेट के लिए स्क्रीन स्टार्ट करने और सबसे ज्यादा काम में आने वाले लोगों से संपर्क करने के साथ समूह संपर्क और व्यक्तिगत को पिन करने की क्षमता रखता है। तेज, इंटरनेट एक्सप्लोरर 9 के साथ आसान वेब ब्राउसिंग अनुभव और वनटच बिंग सर्च। नोकिया ड्राइव निःशुल्क पूर्ण विकसित पर्सनल नेविगेशन डिवाइस (पीएनडी) प्रदान करता है, इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन और समर्पित इन-कार यूजर इंटरफेस भी है।
पांच एमपी कैमर के साथ कोई भी पिक्चर लेकर यहां तक फोन लाक्ड होने पर भी कुछ ही सैकंड मं सोशल नेटवर्क पर शेयर कर सकता है। नेकिया लुमिया स्मार्टफोंस कांटेक्टस ट्रांसफर जो कि अन्य किसी उपकरण, प्लेटफार्म से फोनबुक ट्रांसफर करने की अनुमति प्रदान करता है और टॉप एप्स को प्रदर्शित करने वाले एप्स हाईलाइटस जैसे कई अदभूत एप्स के साथ भी आता है और यह ऑनलाइन विंडोज फोन मार्केटप्लेस के साथ बिना किसी दोष के जुड़ा हुआ है। विंडो फोन बाज़ार में भारतीय पार्टनरों से निर्मित 1000 से अधिक संबद्घ स्थानीय संगत एप्स होंगे। इसके अतिरिक्त उपयोगकर्ता माइक्रोसाफ्ट से 40000 से अधिक एप्स एक्सेस कर सकेगा ओर दोनों को विंडो मार्केटप्लेस पर मुफ्त और भुगतान कर डाउनलोड किया जा सकेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]