स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी से मंगलवार को चिल्ड्रन एकेडमी, टैगोर विला के बच्चों ने मुलाकात कर चकराता रोड चौड़ीकरण के ऐतिहासिक कार्य के लिए आभार प्रकट किया। स्कूल के बच्चों ने मुख्यमंत्री को ग्रीटिंग कार्ड भी भेंट किया, जो कि बच्चों ने स्वयं बनाया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लगता है, कि युवा पीढ़ी जागरूक हो रही है। यहां तक कि स्कूली बच्चे भी यह समझने लगे हैं कि कौन से कार्य उचित हैं और कौन से नहीं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जाहिर की, कि युवा पीढ़ी सरकार के कार्यों पर नजर रखती है। उन्होंने कहा कि यह सरकार का दायित्व है कि प्रदेश और समाज के व्यापक हित में निर्णय करे, और उन्हें क्रियांवित करे।
विद्यालय की प्राचार्य किरन कश्यप ने कहा, कि चकराता रोड के चौड़ीकरण से उनके विद्यालय के बच्चों के साथ ही समूचे देहरादून की जनता को इसका लाभ होगा। छात्रा तनिशा ने कहा कि पहले उन्हें ट्रेफिक जाम के कारण अक्सर स्कूल पहुंचने में देरी हो जाती थी, अब जल्द ही चकराता रोड के बोटलनेक के खुलने से उन्हें घर से स्कूल और स्कूल से घर जाने में काफी कम समय लगेगा जिससे उन्हें पढ़ाई के लिए अधिक समय मिलेगा।