स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
पुणे। वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने बुधवार को पुणे एयरबेस पर एसयू-30 एमकेआई में एक घंटे तक उड़ान भरी। पुणे एयरबेस स्टेशन पर वायु सेना के अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं न केवल एसयू-30 एमकेआई उड़ाने के लिए यहां आना चाहता था, बल्कि आप सबसे भी मिलना चाहता था और आश्वस्त करना चाहता था कि हमारा एसयू-30 विमानों की कमान अच्छे और सुयोग्य हाथों में है। हमारे विमान चालक शानदार कार्य कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि नये एसयू-30 स्क्वाड्रनों के निर्माण की गति को बनाए रखने की आवश्यकता है। हमारे देशवासी, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहनी चाहिए, तभी हम अपने आपको सफल कह सकते हैं। वायु सेनाध्यक्ष पुणे एयरबेस की कामकाजी यात्रा पर थे। उन्होंने एयर ऑफिसर कमांडिंग के रूप में 2001 से 2003 तक इस एयरबेस की कमान संभाली थी। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने स्क्वाड्रन के पायलटों, इंजीनियरों और अन्य अधिकारियों से विचारों का आदान-प्रदान किया और एयरबेस के मुख्य अधिकारियों से भेंट की।