स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। डाक विभाग की महत्वपूर्ण घटनाओं की अक्टूबर 2011 मास की रिपोर्ट के अनुसार डाक विभाग ने पूरे देश में 5.04 मनरेगा खाता धारकों को वेतन का वितरण किया है। सितंबर 2011 के दौरान डाकघरों के माध्यम से मनरेगा खाता धारकों को हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक मंडलों को छोड़कर, 878 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। अक्टूबर 2011 मास के दौरान ‘चित्रपुर मठ’ और ‘द पंजाब रेजीमेंट पैरा (एसएफ) (पंजाब)’ पर दो डाक टिकट जारी किए गए।
‘संकटापन्न भूरी गिलहरी’ एवं ‘तमिलनाडु की समुद्री विरासत’ पर चेन्नई में आयोजित राज्य स्तरीय टिकट संकलन प्रदर्शनी में सिपेक्स-11 के दौरान, विशेष आवरण पृष्ठ जारी किया गया। भारतीय डाक कर्मचारी कॉलेज जीसीओ कॉम्प्लेक्स एवं गाजियाबाद का नाम बदलकर रफी अहमद किदवई डाक अकादमी सीजीओ कॉम्प्लेक्स, गाजियाबाद कर दिया गया।