स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री डॉ सीपी जोशी ने अपने मंत्रालय का तैयार वार्षिक कैलेंडर और प्रचार संबंधी सामग्री, यानी पोस्टर, पुस्तिकाएं और अध्ययन सामग्री आज यहां एक समारोह में जारी की। उन्होंने सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए एक नारे ‘दुर्घटनाओं से आसूं, सुरक्षा से खुशी (एक्सीडेंट ब्रिंग टियरस, सेफ्टी ब्रिंग्स चीयरस) की घोषणा की है। सन् 2012 के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह 1 जनवरी, 2012 से शुरू हो रहा है। उन्होंने परिवहन प्राधिकरण, यातायात पुलिस, स्वास्थ्य विभागों, स्कूलों, परिवहन संघ, स्वैच्छिक संगठनों आदि जैसे सभी हितधारकों से 1 से 7 जनवरी 2012 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा है कि आंकड़ों के अनुसार लगभग 80 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालक की गलती के कारण होती हैं। यदि लोग यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा उपायों को अपनाएं तो इससे घातक दुर्घटनाओं की बड़ी संख्या को रोका जा सकता है और हज़ारों लोगों की जान बच सकती है। सरकार को, विशेषकर युवा पीढ़ी के मन में यातायात नियमों के प्रति सम्मान बनाने पर ज़ोर देना चाहिए।
मंत्रालय ने दीवार पर टांगने वाले कैलेंडर, हिंदी, अंग्रेज़ी, क्षेत्रीय भाषाओं में पोस्टर, सड़क सुरक्षा से संबंधित निर्देशों और चिह्न वाली किताब तथा सड़क सुरक्षा के जागरूकता अभियान के रूप में केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों, सभी राज्य सरकारों और देश के 10000 स्कूलों में मुफ्त वितरण के लिए एक कंप्यूटर माउस पैड तैयार किया है।