स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा है कि यह सच है कि जम्मू और कश्मीर का लेह क्षेत्र जोजिला दर्रे के बंद हो जाने की वजह से लगभग आधे वर्ष तक सड़क मार्ग से अलग-थलग रहता है, जिसकी वजह से उस क्षेत्र के लोगों को अत्यधिक असुविधा होती है और इस प्रकार यह भारत देश से पृथक हो जाता है। उन्होंने कहा कि जोजिले दर्रे और लेह के लिए इस क्षेत्र के साथ-साथ अन्य स्थानों पर सुरंग बनाने के लिए सर्वेक्षण कार्य चल रहा है और यह कार्य अग्रिम चरण में है। इस कार्य के मार्च, 2012 तक पूरा हो जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सुरंग का निर्माण करने का निर्णय संभाव्यता अध्ययन के परिणाम पर निर्भर करेगा और संभाव्यता अध्ययन के लिए संविदा मैसर्स आई बिल्ट टैक्नोलॉजी को दी गई थी।