स्वतंत्र आवाज़
word map

न्‍यायाधीशों की नि‍युक्‍ति‍यां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने संवि‍धान के अनुच्‍छेद 217 की धारा (1) में प्रदत्त अधि‍कारों का प्रयोग करते हुए गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश, न्‍यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल को गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय का मुख्‍य न्‍यायाधीश नि‍युक्‍त कि‍या है। उनकी नि‍युक्‍ति उनके पदभार ग्रहण करने की ति‍थि ‍से मानी जाएगी। इसी प्रकार कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय में न्यायाधीश न्यायमूर्ति विक्रमाजीत सेन को कर्नाटक उच्च न्यायालय का ही मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। उनकी यह नि‍युक्‍ति उनके पदभार ग्रहण करने की ति‍थि से मानी जाएगी।
मद्रास उच्‍च न्‍यायालय में चार अपर न्‍यायाधीशों की नि‍युक्‍ति‍ राष्‍ट्रपति‍ ने की है। उन्होंने कनडासामी रविचंद्र बाबू, पी देवदास आर कारूप्पिया और श्रीमती एस विमला को दो वर्ष की अवधि के लिए मद्रास उच्‍च न्‍यायालय का अपर न्यायाधीश नि‍युक्‍त कि‍या है। उनकी नि‍युक्‍ति उनके पदभार ग्रहण करने की ति‍थि से मानी जाएगी। मुंबई उच्‍च न्‍यायालय में छह न्‍यायाधीशों की नि‍युक्‍ति की गई है। न्यायमूर्ति प्रमोद दत्ताराम कोडे, न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय सालवी, न्यायमूर्ति श्रीहरि पुरूषोत्तम दवारे, न्यायामूर्ति अनिल रामचंद्र जोशी, न्यायमूर्ति मृदुला रमेश भट्टकर और न्यायमूर्ति आनंद वसंतराव पोतदार को बंबई उच्‍च न्‍यायालय का न्यायाधीश नि‍युक्‍त कि‍या है। उनकी यह नि‍युक्‍ति‍ उनके पदभार ग्रहण करने की ति‍थि से मानी जाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]