स्वतंत्र आवाज़
word map

पेट्रोल की कीमतें ऑनलाइन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। सावर्जनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियां (ओएमसी) आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने पेट्रोल कीमतों के बारे में विस्‍तृत जानकारी अपनी वेबसाइट में डालनी शुरू कर दी है। मूल्‍य स्थिति के बारे में सूचना पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और पेट्रोलियम योजना और विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएसी) की वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगी। इस उपाय से यह समझने में मदद मिलेगी कि पेट्रोल की कीमतें इस स्थिति तक कैसे पहुंची हैं। डीजल, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाला मिट्टी का तेल और खाना पकाने की गैस के मूल्‍यों की जानकारी पीपीएसी की वेबसाइट पर पहले से उपलब्‍ध है। लोग ओएमसी या पीपीएसी, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की वेबसाइट से इन पेट्रोलियम उत्‍पादों के मूल्‍यों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]