स्वतंत्र आवाज़
word map

आपदा पर दिल्‍ली के विधायकों की कार्यशाला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। दिल्‍ली के विधायकों को आपदा प्रबंधन के बारे में सचेत करने के लिए शुक्रवार को यहां पहली कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्‍य मंत्री शीला दीक्षित ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। दिल्‍ली विधान सभा के अध्‍यक्ष योगानंद शास्‍त्री, राजस्‍व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ एके वालिया, मुख्‍य सचिव पीके त्रिपाठी और राजस्‍व सचिव विजय देव ने भी उपस्थित विधायकों को संबोधित किया। एनडीएमए के उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने विधानसभा सदस्‍यों से आग्रह किया कि वे लोगों को आपदा प्रबंधन का संदेश पहुंचाने के लिए सार्वजनिक जागरूकता के प्रति निर्णायक भूमिका निभाएं। रेड्डी ने दिल्‍ली के विधायकों का ध्‍यान इस तथ्‍य की और दिलाया कि दिल्‍ली भूकंपीय क्षेत्र IV के अंतर्गत आती है, इसलिए भूकंप के प्रति जागरूकता उनके लिए अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है।
एनडीएमए के उपाध्यक्ष ने बताया कि नई दिल्‍ली नागरिक प्रशासन ने दिल्‍ली सरकार के साथ कई बार विचार-विमर्श किया है और भूकंप तैयारी अभियान को अंतिम रूप दिया है जो फरवरी, 2012 के मध्‍य तक चलेगा। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के उस विचार का स्‍वागत किया है, जिसमें उन्‍होंने अगले 4-5 वर्षों के अंदर दिल्‍ली को पूरी तरह तैयार हो जाने का विचार व्‍यक्‍त किया है। रेड्डी ने कहा कि दिल्‍ली एक बड़ा शहर है और सबसे घने बसे शहरों में से एक है, इसलिए लोगों को असुरक्षित भवनों के निर्माण के खतरे के प्रति आगाह किया जाए। उन्‍होंने कहा कि हमें उन इमारतों की ओर ध्‍यान देने की जरूरत है, जो बिना किसी भूकंप के ही ढह जाती हैं, जैसा कि लक्ष्‍मी नगर, जामा मस्जिद और उत्तम नगर जैसे इलाकों में असुरक्षित मकानों में घटित हो चुका है। नई दिल्‍ली नगर प्रशासन ने नगरपालिका के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का प्रस्‍ताव किया है।
रेड्डी ने बताया कि दिल्‍ली बाढ़ की विभीषिका के प्रति अत्‍यंत संवेदनशील क्षेत्र है। देश में पहली बार नई दिल्‍ली नगर प्रशासन ने एक व्‍यापक दस्‍तावेज तैयार कराया जिसमें शहरी बाढ़ विभीषिका प्रबंधन के सभी पहलुओं को सम्मिलित किया गया है और पिछले वर्षाकाल इस मार्ग निर्देशक को जारी किया गया। उन्‍होंने नगर अधिकारियों से आग्रह किया कि इस नेटवर्क को ‘डोपर वेदर राडार’ से जोड़ दिया जाए, जिसे हाल ही में पालम हवाई अड्डे पर स्‍थापित किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इन उपकरणों का समन्‍वयन बाढ़ों के प्रबंधन के मामले में बहुत लाभकारी सिद्ध होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]