स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय डाक का 2012 का कैलेंडर जारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। डाक विभाग ने भारत की मूर्तिकला विरासत की विषय-वस्‍तु पर आधारित भारतीय डाक का 2012 का कैलेंडर जारी किया है। यह डाक विभाग के 2010 के कैलेंडर में जयदेव की 12वीं सदी के महाकाव्‍य गीत गोविंदा पर आधारित अति लोकप्रिय दसावतार टिकट और 2011 में बुद्ध की विषय-वस्‍तु पर आधारित टिकटों की श्रृंखला में है।
भारत ने कई गूढ़ और अद्वितीय मूर्तियों का निर्माण किया है। डाक विभाग ने समय-समय पर डाक टिकट जारी करके भारत की मूर्तिकला विरासत को महत्ता दी है। भारतीय डाक का 2012 का कैलेंडर इन डाक टिकटों से प्रेरित है और इसमें भारत की मूर्तिकला विरासत के खज़ाने से मूर्तियां सम्मिलित हैं। भारतीय डाक का 2012 का कैलेंडर देश के विभिन्‍न डाक टिकट संग्रहण ब्‍यूरो पर 200 रूपए की कीमत पर उपलब्‍ध है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]