स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अजय माकन ने राजधानी दिल्ली में भारतीय खेल प्राधिकरण के स्टेडियमों को सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, राज्यसंघों, खेल संघों, पंजीकृत संस्थाओं और क्लबों के लिए 1000 रूपये के शुल्क पर खोले जाने की घोषणा की है। अजय माकन ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राष्ट्रीय संघों से खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए 5000 हजार रूपए शुल्क लिया जायेगा, जबकि निजी संस्थान और कॉरपोरेट घराने भी रियायती शुल्क पर स्टेडियम का इस्तेमाल कर सकेंगे। माकन ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण के स्टेडियम में खेल उत्सवों, प्रतियोगिताओं और गतिविधियों पर पाबंदी जारी रहेगी, उन्होंने यह भी बताया कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम परिसर में भारोत्तोलन सभागार को गैर-खेल गतिविधियों के लिए भी खोला जायेगा, जिसके लिए किराये और अन्य शर्तें निर्धारित किये जाने की प्रकिया में है।
आओ और खेलो योजना के तहत बच्चों, छात्रों और लोगों के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण के स्टेडियमों का खोला जाना एक ऐसी पहल है, जिससे तैराकी, हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, साईकिलिंग, जिम्नास्टिक और निशानेबाजी जैसे विभिन्न खेलों से जुड़े लगभग 13 हजार खिलाड़ी, इस साल मई में शरीक हुए। माकन ने उम्मीद जताई कि मौजूदा प्रस्ताव से राष्ट्रमंडल खेल 2010 के लिए विकसित बुनियादी ढ़ांचे का इस्तेमाल आम लोग भी कर सकेंगे। खेल मंत्री ने बताया कि राष्ट्रमंडल खेल 2010 के लिए तैयार बुनियादी ढ़ांचे के इस्तेमाल पर गठित उनकी समिति की सिफारिशों के आधार पर यह कदम उठाया जा रहा है। इस पहल के तहत स्टेडियम में विद्यालयों और महाविद्यालयों की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो सकेंगी, अगल-अलग खेलों के लिए प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना और आओ और खेलो योजना के तहत बड़ी संख्या में लोग खेल गतिविधियों में शरीक होंगे। इसके तहत स्टेडियमों के खुले इस्तेमाल और उसके लिए किराये से संबंधित जानकारी भारतीय खेल प्राधिकरण की वेबसाईट www.sportsauthorityofindia.nic.in पर उपलब्ध है।