स्वतंत्र आवाज़
word map

पुंछ से आईं स्कूली लड़कियां राज्यपाल से मिलीं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

पुंछ की छात्राएं राज्यपाल के साथ/students of poonch with governor

देहरादून। भारतीय सेना की सद्भावना यात्रा के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुदूरवर्ती तहसील की 25 स्कूली छात्राओं के एक दल ने राजभवन में राज्यपाल मार्गेट आल्वा से मुलाकात की। भारतीय सेना के 37, राष्ट्रीय राईफल्स (पंजाब) के मेजर कमल कौशल के नेतृत्व में दो शिक्षिकाओं के साथ उत्तराखंड पहुंचे 25 सदस्यीय छात्राओं के इस दल से राज्यपाल ने सीधा व अनौपचारिक संवाद स्थापित करके उनकी अध्ययन अभिरूचियों, भविष्य की योजनाओं तथा उत्तराखंड भ्रमण के अनुभवों की विस्तृत जानकारी ली।
राज्यपाल से वार्ता से प्रफुल्लित छात्राओं ने राज्यपाल को बताया कि वे जालंधर तथा चंडीगढ़ की यात्रा के बाद उत्तराखंड के आईएमए, मसूरी के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, एफआरआई, ओएनजीसी तथा सर्वे ऑफ इंडिया जैसे प्रमुख संस्थानों का भ्रमण करके इस यात्रा को ज्ञानवर्द्धक व स्मरणीय बनाना चाहती हैं। राज्यपाल ने दक्षिण भारत की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए उन्हें दक्षिण भारत की यात्रा के अनुभव बटोरने के लिए प्रेरित किया।
जम्मू-कश्मीर के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से सेना द्वारा संचालित सद्भावना यात्रा की सराहना करते हुए राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया कि सेना का यह प्रयास युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा आपसी भाई-चारे की भावना का संचार करेगा। छात्राओं ने राज्यपाल के सम्मुख देश की एकता, अखंडता तथा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान से जुड़े देश भक्ति के सुंदर गीत प्रस्तुत किये। गीतों से प्रसन्न राज्यपाल ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें देश की एकता, अखंडता तथा अमन-चैन के संदेश वाहक की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]