स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-ओमान ने सैन्‍य सहयोग 2015 तक बढ़ाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

एके एंटनी और बदर बिन सऊद बिन हरिब अल बुसैदी /a. k. antony and badar bin saud bin harib al busaidi

नई दिल्ली। भारत और ओमान ने सैन्‍य सहयोग के मौजूदा समझौता ज्ञापन की वैधता को और पांच वर्ष तक के लिए बढ़ा दिया है। इन दस्‍तावेज़ो पर रक्षा मंत्री एके एंटनी और ओमान सल्‍तनत के रक्षा मामलों के मंत्री बदर-बिन-साउद-बिन-हरिब-अल-बुसेदी ने बुधवार को हस्‍ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर दिसंबर 2005 में हस्‍ताक्षर किए गए थे।
भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में पिछले कुछ वर्षों में काफी वृद्धि हुई है। दोनों देशों की नौसेनाएं 26 से 31 दिसंबर, 2011 तक मुंबई में एक संयुक्‍त अभ्‍यास का आयोजन कर रही हैं। प्रतिनिधिमंडल स्‍तर की वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने यह माना कि रक्षा सहयोग से संबंधित द्विपक्षीय गतिविधियां प्रगति पर हैं। भारत-ओमान संयुक्‍त सैन्‍य सहयोग समिति की 5वीं बैठक हाल ही में भारत में सितंबर,2011 में आयोजित हुई थी।
दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और समुद्री सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। एंटनी ने कहा कि समुद्री डकैती की घटनाएं ओमान तट के पास हो रही हैं और यह लक्षद्वीप के द्वीपों तक फैल रही हैं। दोनों मंत्रियों ने विश्‍व समुदाय द्वारा इस समस्‍या से निपटने के लिए निरंतर और ठोस प्रयासों की ज़रूरत पर बल दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]