स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। विजया कंठ ने भारत सरकार में नए वित्त आयुक्त (रेलवे) और पदेन सचिव का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने अपना कार्यभार 26 दिसंबर 2011 को संभाला। रेलवे बोर्ड में वित्तीय आयुक्त की नियुक्ति से पहले कंठ पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (निर्माण) संगठन, गुवाहाटी में महाप्रबंधक थीं। भारतीय रेल लेखा सेवा (आईआरएएस) की 1975 बैच की अधिकारी विजया कंठ मद्रास विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर हैं। वह 14 जुलाई 1976 को भारतीय रेल में शामिल हुईं। उन्होंने दक्षिण रेलवे/ओपन लाइन तथा निर्माण, कोंकण रेलवे और एनएफ रेलवे में भी अलग-अलग पदों पर कार्य किया। उन्होंने चेन्नई पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड में 24-04-1997 से 23-10-2002 तक कार्यकारी निदेशक-सतर्कता के रूप में भी कार्य किया।