स्वतंत्र आवाज़
word map

जिलाधिकारी ने चुनाव का मोर्चा संभाला

रेसकोर्स में बैठक में कार्य योजना को अंजाम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

दिलीप जावलकर जिलाधिकारी देहरादून /dilip javlkar dm dehradun

देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी दिलीप जावलकर ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन की व्यवस्थाओं में तैनात किए गए रिटर्निंग आफिसरों और जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रों से निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता, निष्पक्षता और समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रेसकोर्स स्थित आफिसर्स ट्रांजिट हॉस्टल सभागार में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि कम समय में निर्वाचन की सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करनी है, सभी अधिकारी समन्वय बनाए रखते हुए निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यों का संपादन करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चूंकि निर्वाचन का कार्य समयबद्धता और प्राथमिकता का है, इसलिए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए। विधानसभा चुनाव में नये व्यय निगरानी तंत्र के तहत दस टीमों का गठन किया गया है, जिन्हें अलग-अलग दायित्व सौंपे गये हैं। सभी अधिकारी इनका भलि-भांति अनुश्रवण करते हुए निर्धारित प्रपत्र पर सूचनाएं उपलब्ध कराएं, इसी प्रकार निर्वाचन के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड दल भी गठित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक टीम जो कार्य करे, वह अपने कार्यों का डाक्यूमेंटेशन भी अवश्य करे, इसके लिए सभी अधिकारी अपने अधीनस्थों को दायित्व सौंपें।
दिलीप जावलकर ने कहा कि रिटर्निंग आफिसर्स, आदर्श आचार संहिता का विशेष ध्यान रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में पोस्टर, बैनर पर नज़र रखेंगे, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट 10-12 पोलिंग स्टेशनों का कार्य देखेंगे, दो जनवरी से मतदाता पहचान पत्रों का वितरण मतदाता पर्ची का वितरण होगा, क्योंकि देहरादून जनपद में एक लाख 20 हजार वोटर नये जुड़े हैं, जिन्हें उनका मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाए, सेक्टर मजिस्ट्रेट इस विशेष जिम्मेदारी को भी निभाएंगे, इसके साथ ही वे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से संपर्क साधते हुए इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि कम समय में लगभग 10 लाख मतदाताओं को वोटर पर्ची उपलब्ध कराना भी एक चुनौती है, जिससे आपसी समन्वय से निपटा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी रिटर्निंग आफिसर अपने निर्वाचन क्षेत्र के क्रियाकलाप की बुकलेट तैयार करें और बिना किसी भेदभाव के अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीएन गोस्वामी ने निर्वाचन का दायित्व निभा रहे पुलिस अधिकारियों को सजगता से अपने दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों के लिए थाना प्रभारी की तैनाती कर दी गई है, एसपी ट्रैफिक को नोडल आफिसर बनाया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज खैरवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद सुमन, मुख्य नगर अधिकारी सुशील कुमार, नगर मजिस्ट्रेट मेहरबान सिंह बिष्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी गंगा प्रसाद, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर अंजलि गुंसाई सहित सभी आरओ, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सभी सीओ एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]