स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय वायुसेना में 175 अधिकारियों को कमीशन मिला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

जनरल वी .के .सिंह/general v.k. singh

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना अकादमी डींडीगल, हैदराबाद से प्रशिक्षण प्राप्‍त कर निकले 30 महिला प्‍लाइट कैडेटों सहित 175 प्‍लाइट कैडेटों को नये कमीशंड अधिकारियों के रूप में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। सेनाध्‍यक्ष जनरल वीके सिंह ने कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड का निरीक्षण किया। इन लोगों ने वायुसेना अकादमी डींडीगल, हैदराबाद, वायुसेना प्रशासनिक कॉलेज कोयंबटूर, वायुसेना स्टेशन हकीमपेट, वायुसेना स्‍टेशन येहलंका और वायुसेना स्‍टेशन बेगमपेट में पेशेवर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया।
परेड की अगुवाई कर रहे प्‍लाइंग ऑफिसर वरूण अग्रवाल को पायलट कोर्स में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने के लिए राष्‍ट्रपति की पटिका और वायुसेना अध्‍यक्ष के ‘सोर्ड ऑफ ऑनर’ से पुरस्‍कृत किया गया। प्‍लाइंग ऑफिसर कमल कुमार मिश्र को ग्राउंड डयूटी शाखा में योग्‍यता सूची में प्रथम स्‍थान हासिल करने के लिए राष्‍ट्रपति की पटिका से पुरस्‍कृत किया गया। प्‍लाइंग ऑफिसर प्रसून कुमार सिंह को नौवहन शाखा में प्रथम स्‍थान हासिल करने के लिए राष्‍ट्रपति की पटिका से पुरस्‍कृत किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]