स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। योजना आयोग ने महाराष्ट्र में ऊपरी कुंडलिका परियोजना (संशोधित मध्यम) को मंजूरी दे दी है। परियोजना की अनुमानित लागत 154.916 करोड़ रुपये है और यह वित्त वर्ष 2012-13 में पूरी होगी। परियोजना प्राधिकरण को योजना आयोग से ‘कमान एरिया विकास योजना’ की मंजूरी लेनी होगी, महाराष्ट्र सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि उस इलाके के डूबने से पहले वहां रहने वाले लोगों के पुनर्वास का कार्य पूरा हो। परियोजना के पूरा होने के बाद पानी रुकने की समस्या के समाधान के लिए जमीन में पानी के स्तर की निगरानी सुनिश्चित करनी होगी।