स्वतंत्र आवाज़
word map

बच्चे विज्ञान में अद्वितीय बनें-एपीजे अब्दुल कलाम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

एपीजे अब्‍दुल कलाम/a p j abdul kalam

भुवनेश्वर। पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम ने स्‍कूली बच्‍चों को अद्वितीय बनने और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में समर्पण के साथ काम करने की अपील की। भुवनेश्‍वर में चल रही 99वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस के सिलसिले में आयोजित बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने बच्‍चों के कई प्रश्‍नों के उत्तर दिये। बाल विज्ञान कांग्रेस 1993 से हर वर्ष आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य बच्चों में जागृति पैदा करना और वैज्ञानिक पद्धतियों का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
एक प्रश्‍न था कि जब वे भारत के राष्‍ट्रपति थे, तो विज्ञान और राजनीति में कैसे संतुलन बिठाते थे, इसका उत्तर देते हुए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा कि विज्ञान को काफी धन की आवश्‍यकता होती है और धन राजनीतिज्ञों से आता है। रक्षा कार्यक्रमों पर हो रहे खर्च का समर्थन करते हुए उन्‍होंने कहा कि मेरा व्‍यक्तिगत विचार है कि विज्ञान उन लोगों के लिए है, जिनमें उसे करने की क्षमता है और आप विज्ञान या मानवता चुन सकते हैं। उन्होंने विज्ञान, अंतरिक्ष और मिसाइल प्रौद्योगिकी पर प्रश्न का भी उत्तर दिया। कलाम ने कहा कि पृथ्वी, चंद्रमा और मंगल अगले तीन दशकों में आर्थिक संस्थाएं बन जाएंगी और हम वहां से बहुत सारी चीजें मंगाएंगे। भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 99वें सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने मंगलवार को किया था।
औद्योगिक प्रौद्योगिकी की कलिंग संस्था (केआईआईटी विश्वविद्यालय) में तीन से सात जनवरी 2012 तक चल रहे भारतीय विज्ञान कांग्रेस सम्मेलन में वैज्ञानिकों और छात्रों सहित 15,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। सम्मेलन का विषय है-समावेशी नवाचार के लिये विज्ञान और प्रौद्योगिकी-महिलाओं की भूमिका। पांच दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में तकनीकी सत्रों, खुले अधिवेशनों, पैनल चर्चाओं, सार्वजनिक व्याख्यानों, भारत के गौरव नामक एक प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में महिलाओं और बच्चों की ओर विशेष ध्यान के अलावा अन्य विचारणीय विषय मिसाइल है। इस अवसर पर भारत की प्रमुख सैनिक हथियार निर्माण संस्था, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) अग्नि, पृथ्वी, नाग, आकाश, ब्रम्हास्त्र और अस्त्र मिसाइल की प्रतिकृतियां (मॉडल) प्रदर्शित कर रही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]