स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। विधानसभा चुनाव में राजनीतिक विज्ञापनों और पेड न्यूज़ पर निगरानी के लिए गठित मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति की पहली बैठक हुई। आफिसर ट्रांजिट हास्टल में हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निर्वाचन व्यय/मुख्य नगर अधिकारी सुशील कुमार ने की जिसमें समिति के सदस्य प्रकाश थपलियाल उप निदेशक पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार, नीना जोशी वरिष्ठ संवाददाता यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) एवं प्रभारी मीडिया प्रकोष्ठ निर्वाचन/जिला सूचना अधिकारी मलेश्वर प्रसाद कैलखुरी उपस्थित थे।
निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों को समाचार पत्र और टीवी चैनलों में जो भी विज्ञापन सामग्री प्रकाशित करानी है उसे वह निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर समिति को प्रस्तुत करेंगे, निर्धारित प्रपत्र जिला सूचना कार्यालय 9 एस्लेहाल देहरादून से प्राप्त किया जा सकता है। इस विषय को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी अवगत कराये जाने पर सहमति व्यक्त की गई। इसके साथ ही समिति, समाचार पत्र और टीवी माध्यमों के प्रसारित विज्ञापनों एवं पेड न्यूज का भी संज्ञान लेगी, जिसका व्यय नियमानुसार संबंधित राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी के खाते में जोड़ने की संस्तुति की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि केबल टीवी पर प्रसारित विज्ञापनों आदि की मानिटरिंग और उनसे प्रसारण से संबंधित सीडी आदि प्राप्त करने का दायित्व मनोरंजन कर अधिकारी को सौंपा जाए और उन्हें भी समिति में सदस्य के साथ में सम्मिलित किया जाए। प्रभारी निर्वाचन व्यय ने समिति से अपेक्षा की कि वह निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करने में सहयोग करे और पेड न्यूज संबंधित समाचारों के संबंध में भी अपेक्षानुसार कार्रवाई करें। समिति ने आयोग के निर्देशानुसार समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चुनाव संबंधी सामाचारों की मानिटरिंग आदि का कार्य तुरंत आरंभ कर दिया है।