स्वतंत्र आवाज़
word map

सरकारी स्‍टॉकों की नीलामी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारत सरकार ने नीलामी आधारित मूल्‍य के जरिए कुछ स्‍टॉकों की बिक्री की घोषणा की है। दी गई जानकारी के अनुसार (क) 4 हजार करोड़ रुपये (सामान्‍य) की अधिसूचित राशि के ‍लिए 7.83 प्रतिशत सरकारी स्‍टॉक 2018 (ख) 7 हजार करोड़ रुपये (सामान्‍य) की अधिसूचित राशि के लिए 8.79 प्रतिशत सरकारी स्‍टॉक 2021 और (ग) 3 हजार करोड़ रुपये (सामान्‍य) की अधिसूचित राशि के लिए 8.28 प्रतिशत सरकारी स्‍टॉक 2032 की नीलामी भारतीय रिज़र्व बैंक का मुंबई कार्यालय 6 जनवरी 2012 को एक समान मूल्‍य प्रणाली का प्रयोग करते हुए करेगा।
सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी में गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोली सुविधा के लिए योजना के अनुसार स्‍टॉकों की बिक्री की अधिसूचित राशि के 5 प्रतिशत तक योग्‍य व्‍यक्तियों और संस्‍थाओं को आवंटित किये जाएंगे। नीलामी के लिए प्रतिस्‍पर्धी और गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोलियां स्‍वीकृत लेन-देन प्रणाली (एनडीएस) पर इलैक्‍ट्रॉनिक फोर्मेट में 6 जनवरी 2012 को पेश की जानी चाहिएं। गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोलियां सवेरे साढ़े 10 बजे और साढ़े 11 बजे के बीच और प्रतिस्‍पर्धी बोलियां प्रात: साढ़े 10 बजे और साढ़े 12 बजे के बीच प्रस्‍तुत की जानी चाहिएं।
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामला विभाग ने बताया है कि नीलामियों के परिणाम 6 जनवरी 2012 को घोषित किये जाएंगे और सफल बोलीदाताओं की अदायगियां सोमवार 9 जनवरी 2012 को स्‍वीकार की जाएंगी। भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रपत्र केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों में जारी लेन-देन पर आधारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप ‘जब जारी’ कारोबार के लिए स्‍टॉक योग्‍य होंगे। प्रपत्र संख्‍या है–आरबीआई/2006-7/178 दिनांक 16 नवंबर 2006 (समय-समय पर संशोधित)।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]