स्वतंत्र आवाज़
word map

एनसीसी में लड़कियों के लिए विशेष मुहिम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लेफ्टिनेंट जनरल अनुलेख भल्ला/lt. gen. p.s. bhalla

नई दिल्ली। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का नया अभियान लैंगिक समानता है और पांच चरणों के एक कार्यक्रम के अंतर्गत अप्रैल 2010 से एनसीसी अपनी क्षमता को बढ़ाने की प्रक्रिया में है। गुरूवार को नई दिल्ली में एनसीसी के वार्षिक गणतंत्र दिवस शिविर का शुभारंभ करते हुए एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीएस भल्ला ने बताया कि इस वर्ष लड़कियों की भर्ती को 24 प्रतिशत से 27 प्रतिशत तक बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि मार्च 2012 तक की दो वर्षीय विस्तार योजना में लड़कियों का कुल प्रतिनिधित्व करीब 55 प्रतिशत होगा।
पीएस भल्ला ने बताया कि एनसीसी, दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है और इसके पांच चरण के वार्षिक कार्यक्रम के तहत इसमे कैडेटों की संख्या प्रतिवर्ष चालीस हजार की भर्ती के साथ 13 लाख से 15 लाख तक बढ़ाना है। भल्ला ने बताया कि सरकार के स्वीकृत एक प्रस्ताव के अंतर्गत इस वर्ष प्रत्येक कैडेट को एक ट्रैक सूट और दो टी शर्ट प्रदान की जाएगी। भल्ला ने बताया कि 1970 से एनसीसी ने 68 पर्वातारोहण अभियानों को अंजाम दिया है, जिनमें से 32 लड़कियों के लिए थे। एक माह तक चलने वाले एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर ने 640 लड़कियों सहित 1948 कैडेट भाग ले रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]