स्वतंत्र आवाज़
word map

केंद्र में नियुक्तियां एवं सेवा विस्तार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग और पेंशनभोगी कल्‍याण विभाग के सचिव और भारतीय प्रशासनिक सेवा के ओडिशा काडर के 1976 बैच के अधिकारी आरसी मिश्र को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्‍त सचिव के पद का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपने को अपनी मंजूरी दे दी है। यह व्यवस्‍था भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्‍य प्रदेश काडर के 1974 बैच की अधिकारी अलका सिरोही के पदभार छोड़ने की तिथि से लेकर तीन माह की अवधि अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगी। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कृषि मंत्रालय के अधीन कृषि और सहकारिता विभाग के अपर सचिव और भारतीय प्रशासनिक सेवा के ओडिशा काडर के 1978 बैच के अधिकारी गोकुल चंद्र पति का कार्यकाल 6 जनवरी 2012 से लेकर अगले छह माह की अवधि के लिए बढ़ाने की भी मंजूरी दी है।

  • डॉ अरविंद गुप्ता आईडीएसए के महानिदेशक

भारतीय विदेश सेवा के 1979 बैच के अधिकारी डॉ अरविंद गुप्ता ने गुरूवार को रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया। आईडीएसए में पदभार संभालने से पूर्व डॉ गुप्ता 1999-2008 तक राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) सचिवालय (एनएससीएस) में संयुक्त सचिव के तौर पर कार्यरत थे। एनएससीएस में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर व्यापक रूप से कार्य किया। भारतीय विदेश अभियानों में कार्य करने के कारण डॉ अरविंद गुप्ता बहुआयामी राजनयिक अनुभवों के धनी माने जाते हैं, उन्होंने विदेश मंत्रालय के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों में भी सराहनीय भूमिका निभाई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]