स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने अवगत कराया है कि 8 जनवरी (रविवार) को सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2010 जनपद देहरादून के 59 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तथा अपरान्ह 2 से 4 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षा में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दी गई है।
गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज, श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल निकट कालूमल धर्मशाला, उत्तरांचल चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल विष्णुपुरम मोथरोवाला, बंजारावाला देहरा पब्लिक इंटर कालेज बंजारावाला कारगी, महेशानंद बहुगुणा इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज बीएसएनएल आफिस के पास पटेलनगर, एसआरडी बहुगुणा इंटर स्कूल सेवला कलान, राजकीय इंटर कालेज मेहूंवाला, राजकीय इंटर कालेज खुडबुडा, गांधी इंटर कालेज डिस्पेंसरी रोड, राजकीय बालिका इंटर कालेज लक्खीबाग, राजकीय इंटर कालेज तपोवन रोड नालापानी, श्री गुरुराम राय निकट टेलीफोन एक्सचेंज पटेलनगर, साधूराम इंटर कालेज राजा रोड, दयानंद कन्या इंटर कालेज सुभाष नगर, चिल्ड्रंस मार्डन एकेडमी राजीव जुयाल मार्ग रोचीपुरा, राजकीय इंटर कालेज डोभालवाला, श्री गुरुराम राय महिला इंटर कालेज खुडबुडा, सीएनआई गर्ल्स इंटर कालेज राजपुर रोड, फूलचंद नारी शिल्प महिला इंटर कालेज चकराता रोड, सनातन धर्म इंटर कालेज बन्नू रेसकोर्स, लक्ष्मण विद्यालय इंटर कालेज भंडारी बाग, राम प्यारी आर्य कन्या इंटर कालेज, एमकेपी इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कालेज गीता भवन, श्री वर्णी जैन इंटर कालेज गांधी रोड, शहंशाही सर्वहितकारी इंटर कालेज राजपुर, आयुध निर्माण इंटर कालेज रायपुर, श्री महावीर जैन कन्या इंटर कालेज तिलक रोड, भवानी बालिका इंटर कालेज बल्लूपुर, हिंदू नेशनल इंटर कालेज लक्ष्मण चैक, दून वैली अंबावली इंटर कालेज, बीएस नेगी राजकीय इंटर कालेज गुजराड़ा सहस्त्रधारा रोड, श्री गुरुनानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज गोविंदनगर रेसकोर्स, मंगला देवी इंटर कालेज ईसी रोड, श्री गुरुराम राय इंटर कालेज नेहरू ग्राम, सावित्री शिक्षा निकेतन हाईस्कूल, रिवरेन पब्लिक हाईस्कूल, डीएवी इंटर कालेज प्रेमनगर, डीएवी इंटर कालेज करनपुर, श्री गुरुनानक बालक इंटर कालेज चुक्खूवाला, सीएनआई बालक इंटर कालेज पल्टन बाजार, राजकीय बालिका इंटर कालेज अजबपुर कला, राजकीय बालिका इंटर कालेज कारगी, राजकीय बालिका इंटर कालेज कौलागढ़, डीबीएस पीजी कालेज करनपुर, डीएवी पीजी कालेज करनपुर, जीआरडी महिला डिग्री कालेज पटेलनगर निरंजनपुर, स्टारलैंड इंटर कालेज नेहरू कालोनी, दून सिटी माँटेसरी स्कूल मेहूवाला शिमला रोड, राजकीय महाविद्यालय निकट चैक पोस्ट डोईवाला, इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज मक्कावाला मसूरी डायवर्जन देहरादून तथा पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कालेज ऋषिकेश, राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल ऋषिकेश, राजकीय बालिका इंटर कालेज ऋषिकेश, हरिश्चंद्र गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कालेज आदर्श नगर रेलवे रोड ऋषिकेश, श्री भरत मंदिर इंटर कालेज हरिद्वार मार्ग ऋषिकेश, श्रीमती पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ढालवाला ऋषिकेश तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरिद्वार रोड ऋषिकेश में ये परीक्षाएं होंगी, जहां धारा 144 लागू की गई है। इस दौरान किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, लाठी, चाकू आदि लेकर कोई नहीं चलेगा। परीक्षा केंद्र में कोई व्यक्ति मोबाइल, पेजर, फोटोस्टेट अथवा फैक्स का इस्तेमाल नहीं करेगा। यह आदेश 8 जनवरी को प्रभावी रहेगा।