स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने शुक्रवार दिल्ली छावनी स्थित एनसीसी महानिदेशालय में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2012 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीएस भल्ला, एवीएसएम ने मोहम्मद हामिद अंसारी का स्वागत किया। शिविर में एनसीसी के अधिकारियों और कैडिटों को संबोधित करते हुए उप राष्ट्रपति ने देश के युवा वर्ग को तैयार करने और राष्ट्र निर्माण के काम में देश के इस सबसे बड़े वर्दीधारी संगठन की सेवाओं की जोरदार सराहना की। उन्होंने कहा कि एनसीसी ने देश में धर्म निरपेक्षता और राष्ट्रीय एकता के विकास में उल्लेखनीय योगदान किया है। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के 17 एनसीसी निदेशालयों के लगभग 2000 कैडेट इस गणतंत्र दिवस शिविर में भाग ले रहे हैं। इनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं। ये कैडेर एक माह तक चलने वाले सांस्कृतिक, राष्ट्रीय एकता जागरूकता और संस्थागत प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों में भाग लेंगे।