स्वतंत्र आवाज़
word map

चुनाव आयोग ने मणि‍पुर का डीजीपी बदला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

इंफाल। चुनाव आयोग ने मणि‍पुर में वि‍धानसभा चुनावों की तैयारी की समीक्षा करने के लि‍ए इंफाल का दौरा कि‍या। राजनीति‍क दलों, वरि‍ष्‍ठ अधि‍कारि‍यों और अन्‍य संबद्ध व्‍यक्‍ति‍यों के साथ बैठक के परि‍णामस्‍वरूप आयोग ने स्‍वतंत्र, नि‍ष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनि‍श्‍चि‍त करने के लि‍ए कई उपायों के नि‍र्देश दि‍ए। मणि‍पुर राज्‍य में 28 जनवरी को मतदान होना है। आयोग ने अन्‍य उपायों के अलावा राज्‍य के पुलि‍स महानि‍देशक को भी बदलने के नि‍र्देश दि‍ए हैं। आयोग के आदेशों के आधार पर रत्‍नाकर बराल ने नए पुलि‍स महानि‍देशक का पदभार भी ग्रहण कर लि‍या है। चुनाव आयोग ने यह भी आदेश दि‍ए कि‍ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की उंगली पर अमि‍ट स्‍याही का नि‍शान लगाने के बाद प्रत्‍येक मतदाता का फोटो लि‍या जाए। यह पहला अवसर है कि ‍जाली मतदान को रोकने के लि‍ए इस प्रकार का प्रावधान कि‍या गया है। दल में मुख्‍य नि‍र्वाचन आयुक्‍त डॉ एसवाई कुरेशी और नि‍र्वाचन आयुक्‍त वीएस संपत और एचएस ब्रह्मा शामि‍ल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]