स्वतंत्र आवाज़
word map

जीवन रक्षा पदक 2011 की घोषणा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति ‍ने जीवन रक्षा पदक पुरस्‍कार-2011 प्रदान करने की स्‍वीकृति दे दी है, जो इस प्रकार हैं-सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक-सी लालदुहावमा (मरणोपरांत) मि‍जोरम, ओम प्रकाश उत्तर प्रदेश, उत्तम जीवन रक्षा पदक-राजेश उर्फ बब्‍लू कुशवाहा (मरणोपरांत)) उत्तर प्रदेश, कपि‍ल नेगी (मरणोपरांत) उत्तराखंड, नवति‍न्‍दर सिं‍ह (मरणोपरांत) पंजाब, वि‍ष्‍णु प्रसाद श्रेष्‍ठ झारखंड, श्रुति‍लोधी (मरणोपरांत) उत्तराखंड, चम्‍पा कंवर (मरणोपरांत) राजस्‍थान। जीवन रक्षा पदक (35)-राज कुमार सोनोवाल असम, हेमन्‍त कुमार साहू छत्तीसगढ़, नोहर सिन्‍हा छत्तीसगढ़, कृष्‍ण कुमार छत्तीसगढ़, श्रीमत साथी के केरल, अफीफ बक़र ए केरल, कुत्तीरम्‍मल थम्‍बन केरल, ललि‍त कि‍शोर ति‍वारी मध्‍य प्रदेश, गोपाल प्रसाद खद्दर मध्‍य प्रदेश, कुमार नि‍खि‍ल सुधीर काबरा महाराष्‍ट्र, लालबि‍याक लामा मेघालय, मार्टि‍न ललथमावि‍या मि‍जोरम, लालरेमावि‍या सैलो मि‍जोरम, कुमारी लालपुईजुआली मि‍जोरम, के लामसागा मि‍जोरम, कृष्‍णचन्‍द्र बेहेरा ओड़ि‍शा, लक्ष्‍मण उत्तराखंड, संदीप सिंह पंजाब, माखन सिंह उत्तर प्रदेश, सुमि‍त शर्मा उत्तर प्रदेश, राहुल कुर्रे छत्तीसगढ़, मोहम्‍मद नुरुलहुदा मणि‍पुर, कुमारी जि‍स्‍मी पीएम केरल, राजनारायणन केरल, कुमारी रीता उत्तराखंड, कुमारी गोमती नाग छत्तीसगढ़, वि‍ष्‍णुदास के केरल, वि‍वेक शर्मा सि‍क्‍कि‍म, कुमारी दूनाबयाना जह्नवी आंध्र प्रदेश, कुमारी लालमावि‍जवाली मि‍जोरम, कुमारी इपी बासर अरूणाचल प्रदेश, श्रवण कुमार राजस्‍थान, प्रि‍यांशु जोशी उत्तराखंड, मोहम्‍मद शहवेज सिद्द‍की उत्तर प्रदेश, गुरजीवन सि‍ह पंजाब।
वन रक्षा पदक श्रेणी के सम्‍मान, मानव जीवन बचाने के काम में उल्‍लेखनीय योगदान के लि‍ए दि‍ए जाते हैं। ये सम्‍मान तीन श्रेणियों में प्रदान कि‍ए जाते हैं, जि‍नके नाम हैं-सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक, जीवन रक्षा पदक। ये सम्‍मान सभी वर्गों के योग्‍य पुरुषों और महि‍लाओं को दि‍ए जाते हैं। इसके अलावा ये सम्‍मान मरणोपरांत भी दि‍ए जाते हैं। इस सम्‍मान में गृह मंत्री से हस्‍ताक्षरि‍त एक प्रमाण पत्र और एक एकमुश्त राशि ‍का डि‍मांड ड्राप्‍ट प्रदान कि‍या जाता है। एकमुश्‍त राशि‍ 75,000, 45,000 और 30,000 रुपए होती है। इसमें 75,000 रुपए की राशि ‍सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्‍मानि‍त, 45,000 रुपए उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्‍मानि‍त और 30,000 रुपए की राशि‍ जीवन रक्षा पदक से सम्‍मानि‍त व्‍यक्‍ति‍ को दी जाती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]