स्वतंत्र आवाज़
word map

मतदान के लिए जागरूकता अभियान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिलीप जावलकर ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही गैर सरकारी संगठनों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से पहल करने की अपील की है। कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता कोर कमेटी की बैठक में उन्होंने नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे मतदाता जागरूकता के लिए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन तत्परता एवं आपसी समन्वय से सम्पादित करायें ताकि जनपद के अधिक से अधिक मतदाता मतदान के लिए प्रेरित हों, मतदान प्रतिशत बढ़ सके और हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे, यह हमारा उद्देश्य है।
उन्होंने नोडल अधिकारियों से उनके प्रयासों की जानकारी प्राप्त की। बैठक में सभी अधिकारियों ने निर्धारित कार्ययोजना के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक उद्योग केंद्र कौशल्या बंधु को गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्वाचन से संबंधित झांकी तैयार करने के निर्देश दिए और 8 व 15 जनवरी को मतदान पर्ची के वितरण आदि कार्य करने वाले बीएलओ को मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन युक्त जैकेट की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।
उन्होंने औद्योगिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता के लिए अधिक से अधिक सहयोग की अपेक्षा की और कहा कि राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर रन फार वोट का भी आयोजन किया जाए, जिसकी व्यवस्था जिला क्रीड़ा अधिकारी देखेंगे। इस अवसर पर एक प्रदर्शनी के आयोजन हेतु भी उन्होंने निर्देश दिए जिसमें मतदान से संबंधित व्यवस्थाओं, इससे जुड़े कार्मिकों, मतदान प्रक्रिया आदि की जानकारी प्रदर्शित की जाए। यह प्रदर्शनी जिला सूचना अधिकारी की देखरेख में आयोजित की जाएगी।
बैठक में एनएसएस के यूथ आफिसर ललित जोशी ने बताया कि एनएसएस, एनसीसी, स्काउट और गाइड एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन ने आपसी समन्वय कर कैंम्पों का आयोजन कर लगभग 2000 लोगों के मतदान करने संबंधी संकल्प पत्र भरे हैं। जिला युवा कल्याण अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि 650 लोगों को घर-घर जाकर मतदान हेतु संकल्प पत्र भरवाये गये हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक गीता नौटियाल ने बताया कि उनके स्तर पर भी विद्यालयों में एनएसएस कैम्प आयोजित किये गये हैं। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा सीएस बोथ्याल ने बताया कि उन्होंने अब तक 10 कैंप आयोजित कर 15 हजार मतदाताओं को जागरूक किया है। अग्रणी बैंक प्रबंधक पीएनबी एमके द्विवेदी ने बताया कि मतदाता जागरूकता से संबंधित 150 बैनर विभिन्न बैंकों में लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने एसपी यातायात अजय जोशी से मतदाता जागरूकता के लिए सभी थाना प्रभारियों से अपेक्षित सहयोग के निर्देश देने को कहा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]