स्वतंत्र आवाज़
word map

छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां

रानी लक्ष्मी बाई स्कूल का वार्षिकोत्सव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

रानी लक्ष्मी बाई स्कूल का वार्षिकोत्सव/rani laxmi bai school anniversary

लखनऊ। रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, इंदिरानगर, लखनऊ, का नर्सरी से पांच का वार्षिक समारोह शनिवार को अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय सभागार में हुआ। समारोह का उद्घाटन संस्था के संस्थापक प्रबंधक जयपाल सिंह ने पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर और अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया। समारोह के कार्यक्रम सूचना प्रद, शिक्षा प्रद, और नैतिक  सांस्कृतिक, सामाजिक मूल्यों को प्रदर्शित करने वाले थे। 
रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। बच्चों ने भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए स्किट ‘राम कथा’, ‘महापुरूषों का बचपन-नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, गोपाल कृष्ण गोखले’ पर प्रकाश डालने वाले लघुनाटक की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। कविता राम का नाम, हमने देखा है एक सपना, अगर कहीं सुख मिलता, तन समर्पित, हम क्या से क्या हो गये, टैगोर, देशभक्ति, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, तुम्हें मुफ्त में मिली आज़ादी प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
नर्सरी के बच्चों ने डांडिया, कक्षा-3 के बच्चों ने गढ़वाली, केजी के बच्चों ने भांगड़ा, कक्षा 5 के बच्चों ने बंगाली नृत्य प्रस्तुत किया।  स्कूल गीत वंदे ज्ञान धरा, यह संकल्प हमारा, हम होंगे कामयाब बच्चों ने प्रस्तुत किया। शहीदों को याद करते हुए बच्चों ने फिल्म बॉर्डर का संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं, का गीत भी गाया। भारतीय संस्कृति को दर्शाते और महापुरूषों को याद करते हुए कई लघुनाटक भी बच्चों ने प्रस्तुत किए। अतिथियों एवं अभिभावकों की तालियां बच्चों का उत्साह बढ़ाती रहीं। स्कूल प्रबंधक ने सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
समारोह को सफल बनाने के लिये छात्रों के प्रयासों की खूब सराहना हुई। समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं अर्पणा सिह, संजीव सिंह, अर्क वर्मा, सुप्रिया सिंह, शिवांगी वर्मा, काव्य श्रीवास्तव, संग्राम सिंह, अंशित कुमार, प्रारब्ध राय, शीलभद्रा महापात्रा, गजेंद्र वर्मा, सुहानी श्रीवास्तव, मंजरी, कृतिका घिमरे, यशस्वी यादव, आयूष बारी आदि को उनके योगदान के लिये प्रंशसित कर पुरस्कृत किया गया। संस्था के संस्थापक-प्रबंधक जयपाल सिंह ने सभी बच्चों को अपना आर्शीवाद दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या आशा अरोरा ने छात्राओं एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत, ग्रांड फिनाले के सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा गीत से हुआ।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]