स्वतंत्र आवाज़
word map

महाविद्यालय बरघाट में स्नेह सम्मेलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

महाविधालय बरघाट में स्नेह सम्मेलन/affection conference in barghat college

बरघाट, सिवनी। महाविद्यालय छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय तक आने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उनकी इस समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा, छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ना चाहिए और अपने संस्कारों को कभी नही भूलना चाहिए, खाली समय में अपने खेतों की सैर जरूर करें और गौमाता का सम्मान करें। ये प्रेरणाप्रद और दार्शनिक विचार शासकीय महाविद्यालय बरघाट में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के पीएचई एवं सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने व्यक्त किए। क्षेत्रीय सांसद केडी देशमुख ने छात्र-छात्राओं से चरित्र निर्माण की बात पर जोर दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा कि स्वयं की इच्छा शक्ति से व्यक्ति किसी भी बड़े से बड़े पद पर पहुंच सकता है। मप्र शासन के पूर्व मंत्री डॉ ढालसिंह बिसेन ने कहा कि महाविद्यालय लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि स्ववित्तीय योजनांतर्गत पिछड़ा वर्ग के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी शासन की छात्रवृत्ति की सुविधा प्राप्त हो, उन्होने इस संबंध में मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
क्षेत्रीय विधायक कमल मर्सकोले ने कहा कि क्षेत्रीय आवश्यकता को ध्यान में रखकर महाविद्यालय में बीएससी की कक्षाएं आरंभ करना उनकी प्राथमिकता है, महाविद्यालय के विकास में किसी भी तरह की आर्थिक कमी नही आने दी जायेगी, महाविद्यालय में शीघ्र ही बीएससी कक्षाएं आरंभ करने हेतु प्रयोगशाला कक्ष का निर्माण कार्य आरंभ होगा, शीघ्र ही सेमिनार हाल का लोकपर्ण किया जाएगा। कार्यक्रम में एबीवीपी के सह संयोजक युवराज राहंगडाले तथा भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नवनीत सिह ठाकुर उपस्थित थे। मां सरस्वती के पूजन तथा अतिथियों के स्वागत के पश्चात महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर सीबी झारिया ने अतिथियों को समृति चिन्ह प्रदान किये। डॉ प्रदीप त्रिवेदी ने महाविद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन करते हुये महाविद्यालय की उपलब्धियों तथा गतिविधियों का उल्लेख किया।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र तोप सिंह यादव ने प्रस्तुत किया-परदा है परदा तथा रंग दे बसंती। कुमारी सपना बघेल एवं साथियों के सामूहिक नृत्य-वो कृष्णा है, ने दर्शकों को झूमने के लिये मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो के समापन के पश्चात पारितोषक वितरण पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर के मुख्य अतिथ्य और नगर निरीक्षक भी आरबी पाण्डे, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हेमंत राहंगडाले, ओमेंद्र पारधी, दिलीप राहंगडाले, महेश हनवत, राजेन्द्र सिंह ठाकुर सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत के अतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना बिसेन, नगर पंचायत उपाध्यक्ष गीता चौधरी, विधायक प्रतिनिधि चुन्नीलाल राहंगडाले,  सांसद प्रतिनिधि दीनदयाल बिसेन, भारत लाल देशमुख, जितेंद्र टेंभरे, किरण टेंभरे, देवेंद्र राहंगडाले, कोमल प्रसाद राहंगडाले, भाजयुमो के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम में आरकेस्ट्रा हेतु नीरज मिश्रा एवं अन्य साथियों ने अपना योगदान दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]