स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड और विजय चौक पर बीटिंग रीट्रीट समारोह को देखने के लिए आम जनता के लिए टिकटों की बिक्री प्रारंभ कर दी गयी है।छब्बीस जनवरी 2012 को गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकटों का मूल्य आरक्षित सीटों के लिए 300 रुपये और 150 रुपये है, जबकि गैर आरक्षित सीटों के लिए पचास रुपये और दस रुपये है। विजय चौक पर 28 जनवरी, 2012 को होने वाले बीटिंग रीट्रीट समारोह के लिए टिकटों का मूल्य क्रमशः 50 रुपये और 20 रुपये है, यहां सीटें आरक्षित नहीं होंगी।
इस उद्देश्य के लिए अशोक और जनपथ होटलों के आईटीडीसी काउंटरों पर बिक्री काउंटर बनाये गये हैं। टिकट सभी कार्य दिवसों के दौरान कॉफी होम, बाबा खड़गसिंह मार्ग और क्राफ्ट बाजार, दिल्ली हार्ट, आईएनए बाजार के सामने एवं श्री गांधी आश्रम, चाँदनी चौक स्थित डीटीडीसी काउंटर पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा सभी कार्य दिवसों के दौरान सुबह दस बजे से सायं पांच बजकर तीस मिनट तक नार्थ ब्लाक, साउथ ब्लाक, प्रगति मैदान गेट संख्या-1, जंतर-मंतर के मुख्य गेट, शास्त्री भवन की गेट संख्या-1, इंडिया गेट जाम नगर हाउस के पास, लालकिला पुलिस पिकेट के पास, भारत सरकार पर्यटक कार्यालय, 88, जनपथ (रविवार को बंद) और संसद भवन के स्वागत कक्ष पर उपलब्ध होंगे। संसद भवन के स्वागत कक्ष पर 19 से 28 जनवरी 2012 तक सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक भी टिकट उपलब्ध होंगे। अधिक जानकारी के लिए नई दिल्ली के साउथ ब्लाक के गेट संख्या 9 के निकट कक्ष संख्या बी-26 में विशेष ड्यूटी अधिकारी एस अरोड़ा से दूरभाष संख्या 23015701 पर संपर्क किया जा सकता है।