स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। गुरू देव रबींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती के सम्मान में वित्त मंत्री प्रबण मुखर्जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्रियान्वयन समिति के मार्गदर्शन में संस्कृति मंत्रालय ने कई परियोजनाओं, योजनाओ और समारोहों की शुरूआत की। इन परियोजनाओं में से एक है टैगोर की रचनाओं की वेब आधारित एक ग्रंथ सूची का संकलन करना। टैगोर की रचनाओं के अलावा भारत या विदेश में प्रकाशित टैगोर पर साहित्यिक आलोचना और अन्य रचनाओं को भी इस ग्रंथ सूची में शामिल किया गया है। प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को वेब पर इस ग्रंथ सूची का उद्घाटन किया। संस्कृति मंत्री आवासीय और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री कुमारी सैलजा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
एक अवसर पर प्रणब मुखर्जी ने कहा कि राष्ट्रीय क्रियान्वयन समिति और संस्कृति मंत्रालय ने गुरूदेव रबींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती का मनाने के लिए विभिन्न परियोजनाओं की शुरूआत की है। इन परियोजनाओं के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, फिल्मों, प्रकाशनों, कार्यशालाओं, शोध कार्यों, डिजीटलीकरण कार्यक्रमों और संगोष्ठियों के माध्यम से गुरूदेव की बहुआयामी प्रतिभा को दर्शाया जा रहा है।
वेबसाइट www.rrrlf.gov.in टैगोर ग्रंथ सूची विद्वानों, विशेषज्ञों और आम लोगों को बातचीत करने का एक मंच प्रदान करती है और उन कार्यों के नामों को प्रस्तुत कर इस ग्रंथ सूची में संशोधन और विस्तार का अवसर प्रदान करती है, जो इसमें अभी तक शामिल नहीं किए गए हैं। इस सुविधा का उपयोग इस संकलन को व्यापक बनाने में किया जाएगा, ताकि इस वेबसाइट को शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और आम पाठकों को एक तैयार संदर्भ उपकरण बनाए जा सके।