स्वतंत्र आवाज़
word map

एससीआरए परीक्षा 2011 के परिणाम घोषित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विशेष श्रेणी रेलवे अप्रेंटिस (एससीआरए) परीक्षा 2011 के परिणाम घोषित कर दिये हैं। इस परीक्षा के लिए 31 जुलाई 2011 को लिखित परीक्षा और 19 से 21 दिसंबर 2011 को व्यक्तित्व परीक्षण का आयोजन किया गया था। रेलवे मंत्रालय की 42 रिक्तियों के लिए यूपीएससी ने मैरिट के अनुसार 42 उम्मीदवारों (19 सामान्य (02 पीएच-1 सहित), 13 अन्य पिछड़े वर्गों (01 पीएच-1 सहित), 6 अनुसूचित जाति और 4 अनुसूचित जनजाति (01 पीएच-1 सहित) को मैकेनिकल इंजीनियर्स की भारतीय रेल सेवा में विशेष श्रेणी रेलवे अप्रेंटिस के तौर पर नियुक्ति के लिए संस्तुति की है। इन उम्मीदवारों की चिकित्सीय परीक्षा, रेल मंत्रालय स्वयं आयोजित करेगा। उपर्युक्त परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित किये जाने की तिथि से 21 दिनों के भीतर व्यक्तिगत रूप से चिकित्सा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को पत्र जारी किये जाने की उम्मीद है।
अनुक्रमांक 096379, 130675, 011211, 148766, 040488, 159540, 025474, 130917, 039774 और 139784 वाले दस उम्मीदवार अस्थायी हैं। उम्मीदवार इस संबंध में जानकारी और स्पष्टीकरण के लिए यूपीएसई के सुविधा केंद्र से दूरभाष नंबर 011-23385271 और 23381125 पर कार्य दिवसों के दौरान सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक व्यक्तिगत रूप से या फोन पर जानकारी ले सकते हैं। इस परीक्षा का परिणाम यूपीएसई की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। संस्तुति किये गये उम्मीदवारों के अनुक्रमांक और नाम हैं-

क्रम संख्या

अनुक्रमांक

नाम

1

134480

हरीश महादासु

2

143091

रजत सेठी

3

120399

पार्थ अधिकारी

4

121405

अयुष गुप्ता

5

139784

श्रेय

6

127728

ज्योति साहु

7

156114

स्वाधीनता दास

8

096379

अंकुर

9

042732

आकृति श्रीवास्तव

10

058791

आयुष अंकित

11

095507

सिवनंदा दाश

12

104965

अरूण गोयल

13

100612

राजश्री अवस्थी

14

116508

पवनदीप सिंह

15

002596

नितेश कुमार गुप्ता

16

104612

शिशिर माथुर

17

119987

प्रियांशु

18

124572

आलोक भट्ट

19

139750

पलाश सक्सेना

20

082324

रौनक प्रतीक

21

130675

रतनेश कुमार

22

178805

अजीमुद्दीन

23

062950

कामरान अहमद

24

011211

गौकुल एस वल्लूथो्ट्टम

25

121064

रिषभ चौधरी

26

148766

संदीप कुमार

27

129074

ऋतिका रश्मि

28

053858

महेन्द्र सिंह

29

040488

दुर्गेश कुमार सिंह

30

159540

कृष्ण कुमार चौधरी

31

025474

एमआर उज्जवल कांत

32

080053

दीक्षा चौधरी

33

018506

परमेश्वर विवेक मोहन लाल

34

130917

दोक्का सतीश

35

039774

नवीन कुमार चहल

36

002839

लोकेश कैलाश मीणा

37

163576

अनिल कुमार

38

013747

रोहित मीणा

39

128349

शिवम

40

002117

विकास केशरी

41

147485

पुलकित तिवारी

42

009166

अरविन्द कुमार मीणा

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]