स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रीय अंधता निवारण प्रोग्राम में भी घोटाला

केंद्रीय योजनाओं पर यूपी सरकार की कुंडली

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

पीएल पुनिया एवं अशोक तंवर/pl punia and ashok tanwar

आगरा। उत्तर प्रदेश की 85 सुरक्षित सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों में उत्साह भरने और उनकी जीत सुनिश्चित करने के अपने मिशन 85, के तहत अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया और एआईसीसी के सचिव अशोक तंवर आगरा पहुंचे। दोनों नेताओं ने आगरा में पार्टी कार्यकर्ताओं औऱ प्रत्याशियों को संबोधित किया। पीएल पुनिया ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मायावती कह रही हैं, हमने 2007 में, जो वादा किया था, उनमें से ज्यादातर पूरा किया है, मैं इस सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या आपने यही वायदा किया था, कि हम और हमारे मंत्री मिलकर प्रदेश की जनता को लूट लेगें?
उन्होंने कहा कि अब तो इंतेहा हो गई है, एनआरएचएम घोटाले में एक के बाद, एक परतें खुलती जा रही हैं, पहले जननी सुरक्षा योजना में फर्जी चेक बांटे गए, उसके बाद ट्रांसपोर्ट में डीजल और पेट्रोल का एक्स्ट्रा पेमेंट हुआ और अब मरीजों को दिए जाने वालों चश्मों में गोलमाल की बात कैग की रिपोर्ट में सामने आई है। राष्ट्रीय अंधता निवारण प्रोग्राम के तहत ऑपरेशन में मिलने वाला चश्मों में घालमेल हुआ है। पीएल पुनिया ने कहा कि यह अंधी सरकार आपकी आखों से रोशनी चुराना चाह रही है। केंद्र सरकार लोगों की भलाई के लिए योजनाएं चला रही है, और यह सरकार उन योजनाओं पर घोटालों की परतें बिछा रही है, यह सरकार खुद तो जनता को कुछ दे नहीं पा रही है, जो केंद्र सरकार दे रही है, उस पर भी कुंडली मारकर बैठ जाती है। दलितों का मसीहा बताने वाली इस सरकार के शासन में सबसे ज्यादा दलितों पर अत्याचार हो रहा है। मिशन 85में पी एल पुनिया के साथ जुड़े सिरसा के सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक तंवर ने कहा कि हमने भय, भूख और भ्रष्टाचार मुक्त समाज का वायदा किया था, हम इसे और बेहतर बनाने में लगे हैं।
सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने बच्चों, महिलाओं, पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के लोगों के हित में सरकार से सात योजनाओं की सिफारिश की है। सरकार राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सलाह पर गरीबों-दलितों को शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक व्यापक सर्वेक्षण करा रही है। सन् 1931 के बाद पहली बार, इस तरह का मसौदा तैयार किया गया है, केंद्र सरकार की हर योजना जनता के हितों से जुड़ी है, लेकिन उसे लागू करने में अगर राज्य सरकार कोताही बरतती है तो ऐसी राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने की जिम्मेदारी जनता की है। अशोक तंवर ने कहा कि हम नारा लगाते हैं कि भारत किसानों का देश है, लेकिन इसी प्रदेश में किसानों से उनकी जमीनें छीनी जा रही हैं। केंद्र सरकार ने किसानों का भूमि अधिग्रहण बिल पास कराया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]