स्वतंत्र आवाज़
word map

जनमंच में शामिल नेताओं के बदले सुर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

देहरादून। उत्तराखंड जनमंच के प्रमुख महासचिव राजेन टोडरिया ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी, उनके संगठन को तोड़ने की साजिश रच रही है। उन्होंने प्रेस को भेजे ई-मेल में नाम लेकर कहा है कि भाजपा प्रत्याशी प्रकाश सुमन ध्यानी, हरवंश कपूर और विश्व हिंदू परिषद के कुछ नेता इस साजिश में शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग जनमंच को भाजपा का भोंपू बनाना चाहते थे, पर जब जनमंच ने अपने कार्यकर्ताओं को भाजपा के चुनाव प्रचार में जाने पर पाबंदी लगाई तो भाजपा और आरएसएस समर्थकों ने जनमंच को तोड़ने की साजिश रच दी।
उन्होंने कहा कि ये लोग जनमंच का इस्तेमाल भाजपा के पक्ष में करना चाहते हैं, इसलिए उनके कुछ समर्थकों ने जनमंच को तोड़ने की कोशिश की है। राजेन टोडरिया ने आरोप लगाया कि पहाड़ी क्षेत्रवाद की बात करने वाले संगठनों को तोड़कर उन्हे कमजोर करना भाजपा और आरएसएस का पुराना खेल है, पहले उन्होंने यूकेडी के टुकड़े-टुकड़े किए अब उन्होंने जनमंच पर प्रहार किया है, आरएसएस और भाजपा के पहाड़ीवाद को खत्म करने के इरादे कामयाब नहीं होने दिए जायेंगे। जनमंच के प्रमुख महासचिव ने कहा है कि जनमंच को तोड़ने के लिए भाजपा और आरएसएस के कुछ सदस्य जनमंच में शामिल हैं, ये सभी लोग भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आए थे और विधान सभा चुनाव में फिर से भाजपा का प्रचार करना चाहते हैं, इसीलिए भाजपा, आरएसएस के समर्थकों ने यूकेडी डी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी और उत्तराखंड जनमंच को साझा मंच बनाए जाने का विरोध किया है।
उन्होंने खेद जताया कि भाजपा को छोड़कर जनमंच में आए और पुराने कम्युनिस्ट नेता चंदन सिंह राणा भी आरएसएस और भाजपा की इस साजिश को नहीं समझ पा रहे हैं। कम्युनिस्ट आंदोलन के इतने बड़े नेता का आरएसएस के साथ चला जाना उत्तराखंड की राजनीति की त्रासदी ही कहलाएगी। उन्होंने कहा कि जनमंच राणा के संघर्षों की कद्र करता है, इसलिए जनमंच की बैठक में उनके जनमंच में रहने या छोड़ने का निर्णय उन्हीं पर छोड़ दिया गया है, लेकिन अशोक बहुखंडी, सुमन ध्यानी और सुरेंद्र नौटियाल को संगठन विरोधी गतिविधियों के लिए जनमंच से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता शिवानंद पांडे, विनोद कुमार, जीएस असवाल, एमएस नेगी, टिहरी के जिलाध्यक्ष एसबी भट्ट, पौड़ी के जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह रावत, चमोली के जिलाध्यक्ष एमएस दानू, कुमांऊ के क्षेत्रीय अध्यक्ष ओपी पांडे, नैनीताल के जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कांडपाल और जनमंच महिला मोर्चा की कुमांऊ की क्षेत्रीय अध्यक्ष बीना पांडे भी मौजूद थीं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]