स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा ने शुक्रवार को रेसकोर्स देहरादून स्थित बन्नू स्कूल के प्रांगण में आयोजित खादी महोत्सव का भ्रमण करके आयोजकों, ग्रामीण और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छोटे एवं ग्रामीण उद्यमियों, बुनकरों, हस्तशिल्पियों को बढ़ावा देने और उनके उत्पादों की बिक्री में बहुत सहायक होते हैं, उद्यमियों को बाजार और ग्राहकों की मांग के अनुरूप सामान तैयार करने में भी मदद मिलती है। राज्यपाल ने खादी महोत्सव में लगाये गए लगभग सभी स्टॉल्स का भ्रमण किया, कई उत्पाद भी क्रय किये। राज्यपाल के परिसहाय मेजर पीपी रॉय चौधरी भी उनके साथ थे।