स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
बरेली। चुनावी पारा चढ़ने के साथ-साथ पार्टियों में अपने वोटरों-सपोर्टरों और समर्थकों की संख्या बढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया है इसी क्रम में सपा ने आज एक और अजीम शख्सियत से आर्शीवाद प्राप्त करके चुनावी आकड़े बाजों को कुछ सोचनें पर मजबूर कर दिया।
शाम को क्लब सेवन में हुए एक सपा के कार्यक्रम में दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादा नशीन जनाब सकलैनी मियां साहब के छोटे भाई जनाब मुमताज मियां साहब ने सपा के बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्वमंत्री बनबारी सिंह यादव, उर्दू अकादमी के पूर्व चेयरमैन जनाब यासीन उस्मानी आदि के सामने स्पष्ट रूप से स्वयं और सभी सकलैनियों की ओर से सपा के हक में वोट देकर मुलायम सिंह की हिमायत करने का ऐलान किया।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम ना कभी सियासत में थे, ना हैं और ना रहेंगे क्योंकि हमारा काम दरगाह पर माथा टेकने वालों के लिए अल्लाह से दुआ करने का है वो चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, या सिख, इसाई। मगर आज के हालातों के मद्देनज़र एक सही, सच्चे और ईमानदार आदमी की तरफदारी कर उसे उस मुकाम तक पहुंचाना जरूरी हो गया है जहां से वह दबें, कुचले बेसहारा लोगों के लिए कुछ कर सके और ऐसा सिर्फ मुलायम सिंह कर सकते हैं, उन्होंने पूर्व में किया भी है। जनाब मुमताज मियां ने पत्रकारों की इस बात को भी नकार दिया कि यह समर्थन सरकार के प्रति उस रोष का नतीजा है, जो पिछले दिनों ककराला में बसपा विधायक मुस्लिम खॉ के खिलाफ पनपा था और धरने प्रदर्शन हुए थे।
मुमताज मियां ने एक सवाल के जबाव में कहा कि उन्होंने सपा को बिना शर्त समर्थन दिया है, उन्हें किसी पद या लालबत्ती का लालच नहीं है, उन्होंने नेताजी के सामने केवल एक ही बात रखी है कि वे सत्ता में आने के बाद सिर्फ और सिर्फ कमजोर गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के लोगों के लिए तालीम का इंतजाम कर दें। इस मौके पर शाह सकलैन एकेडमी के प्रदेश सदर हाजी लतीफ कुरैशी, सकलैनी समाज सुधारक के हमीद सकलैनी, मुन्ना सभासद इरफान, जफर बेग आदि थे।