स्वतंत्र आवाज़
word map

सरकार पारादीप पोर्ट क्षमता बढ़ाएगी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

ओडिशा। केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जीके वासन ने पारादीप पोर्ट ट्रस्‍ट के स्‍वर्ण जयंती समारोह का समापन करते हुए कहा है कि सरकार ने 2020 तक 3200 मीट्रिक टन बंदरगाह क्षमता सृजित करने का लक्ष्‍य रखा है, जिसके लिए 2 लाख 87 हजार करोड़ रूपये के निवेश की जरूरत पड़ेगी। इस क्षमता के साथ करीब 2500 मीट्रिक टन माल भारतीय बंदरगाहों से लादा उतारा जा सकेगा जो निष्‍पादन और क्षमता के मामले में किसी भी सर्वश्रेष्‍ठ अंतर्राष्‍ट्रीय बंदरगाह के समान होगा। जीके वासन शुक्रवार को ओडि़शा में पारादीप पोर्ट ट्रस्‍ट के स्‍वर्ण जयंती समारोह में समापन भाषण दे रहे थे।
जीके वासन ने कहा कि पारादीप बंदरगाह ने भारतीय व्यापार और वाणिज्‍य को बढ़ावा देने में 50 वर्ष पूरे कर लिये हैं, 3 जनवरी 1962 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इस बंदरगाह की आधारशिला रखते हुए इसे आशीर्वाद दिया था। उन्‍होंने कहा कि स्‍वतंत्रता प्राप्ति के बाद पूर्वी तट पर पारादीप पहला प्रमुख बंदरगाह बन गया है। इस बंदरगाह के जरिये 2010-11 के दौरान 5 करोड़ 60 लाख टन माल चढ़ाया उतारा गया जिसमें से 2 करोड़ 48 लाख टन निर्यात का माल था। उन्‍होंने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पारादीप में एक तेल शोधक कारखाना स्‍थापित कर रहा है। इसकी क्षमता 15 एमएमटीपीए होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]