स्वतंत्र आवाज़
word map

वैश्य महासभा ने मरीजों को फल बांटे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

वैश्य महासभा/vysya mahasabha

लखनऊ। वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश ने अपने सर्वे भवंतु सुखिनाः उद्देश्य के साथ लोहिया अस्पताल में मरीजों को फल, बिस्कुट एवं बंद इत्यादि का वितरण कर मानव सेवा के संकल्प को दोहराया। इस मौके पर सभा की अध्यक्षता डॉ वीना बंसल भी उपस्थित थीं। वैश्य महासभा समय-समय पर अपने सामाजिक कार्यों के अतिरिक्त साल में पड़ने वाले विभिन्न त्योहारों एवं ऐतिहासिक महत्व के दिवसों पर गरीबों एवं समाज के वंचित वर्गों की सहायतार्थ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। मकर संक्रांति के अवसर पर सभा कई वर्षों से खिचड़ी वितरण के आयोजन के साथ-साथ बच्चों को गरम कपड़े, पढ़ने की सामग्री, कंबल एवं अस्पतालों में फल वितरण करती रही है। सभा के मुख्य संरक्षक केके बंसल पूर्व पुलिस महानिदेशक, प्रमुख समाजसेवी बीएन कक्कड़, महासचिव राजकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष हरिगोपाल वार्ष्णेय, अधिकांश संरक्षकगण, संदीप अग्रवाल एडवोकेट, वैश्य महिला महासभा की प्रमुख सदस्य किरण जैन, रानी जैन, छाया माहेश्वरी, तृप्ता गोयल, सुजाता आनंद और डॉ डीपी गुप्ता इत्यादि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]