स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। सहारा इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट लिमिटेड की एक यूनिट सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज ने अपने बीएससी नर्सिंग की छात्राओं के चौथे ग्रुप के लिए ‘लैंप लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी’ का आयोजन किया। सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ से संबंधित है और नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है, साथ ही इंस्टिट्यूट उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी एंड उत्तर प्रदेश सरकार से विधिवत अनुमोदित है।
समारोह के मुख्य अतिथि, प्रोफेसर डीके गुप्ता, वाइस चांसलर, छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल विश्वविद्यालय, ने फ्लोरेंस लैंप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। राकेश कुमार, रजिस्ट्रार छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल विश्वविद्यालय, बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर समारोह में शामिल हुए। सुब्रत रॉय सहारा, चेयरमैन सहारा इंडिया परिवार ने एक पत्र के माध्यम से सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज तथा उसके छात्रों को अपनी आत्मीयता भरी शुभकामनाएं भेजीं, जिन्हें समारोह के दौरान डॉएचपी कुमार, डायरेक्टर-मेडिकल हेल्थ, सहारा हॉस्पीटल ने पढ़कर सुनाया।
डॉएचपी कुमार डायरेक्टर-मेडिकल हेल्थ, सहारा हॉस्पीटल ने इस अवसर पर कहा कि नर्सिंग रोगियों के इलाज में अहम भूमिका निभाती है, दवाईयों के समुचित प्रबंधन और रोगियों की देखभाल के अतिरिक्त भी नर्सिंग स्टॉफ रोगियों को अत्यावश्यक मनोवैज्ञानिक सहयोग देता है, जब वे दर्द और तकलीफ की अवस्था से गुजर रहे होते हैं, जब पारिवारिक सदस्यों की भांति नर्सिंग स्टॉफ रोगियों का विशेष ध्यान रखता है। सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज का लक्ष्य उच्च प्रशिक्षित और योग्य ग्रेजुएट नर्सों को तैयार करना है और यह समारोह नर्सिंग के क्षेत्रों में उतरने वाले नए प्रवेशार्थियों से समाज के लिए संवेदनशील हेल्थ केयर की शुरूआत कर रहा है।
प्रोफेसर डीके गुप्ता, वाइस चांसलर, छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल विश्वविद्यालय ने डॉ एचपी कुमार को मानवजाति को सुंदरतम सेवाएं प्रदान करने के उनके असाधारण प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज का परीक्षाफल अत्यंत प्रभावशाली है और यह कालेज सफलता की नयी ऊँचाईयां चढ़ने को पूरी तरह तैयार है। मल्टी डिसिप्लनरी, सुपर स्पेशियलिटी, टर्शियरी केयर हॉस्पीटल, सहारा हॉस्पीटल, जोकि हाई-इन्ड टेक्नोलॉजी के साथ ही साथ उच्च प्रशिक्षित एवं अनुभवी मेडिकल प्रोफेसनल्स का संगम है और सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज का पेरेंट हॉस्पीटल है।