स्वतंत्र आवाज़
word map

दालों की कीमत में गिरावट दर्ज

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। बारह जनवरी, 2012 को समाप्‍त होने वाले सप्‍ताह के दौरान चना दाल, तुअर दाल और मूंग दाल की खुदरा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। उपभोक्‍ता मामलों के विभाग ने निरीक्षण और जारी किये गये डाटा के अनुरूप अधिकांश खुदरा केंद्रों पर दालों की कीमतों में गिरावट दर्ज की, जबकि कुछ केंद्रों पर ये स्थिर रहीं। अधिकांश केंद्रों पर प्‍याज और टमाटर की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। उपभोक्‍ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार चावल, गेहूं, आटा, दूध, मुंगफली का तेल, वनस्‍पति और आलू की कीमत इस सप्‍ताह के दौरान स्थिर रही, जबकि सरसों के तेल और गुड़ की कीमत में आंशिक वृद्धि देखी गई। इस सप्‍ताह के दौरान सभी सूचना देने वाले केंद्रों पर चीनी की कीमत स्थिर रही। पांच केंद्रों- दिल्‍ली, अहमदाबाद, राजकोट, मुम्‍बई और तिरूचिरापल्‍ली में चीनी की कीमत में गिरावट देखी गई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]